IRCTC/Indian Railways News: बिहार समेत कई राज्यों की दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें
IRCTC/Indian Railways News, Festival Special Trains, Trains Cancelled, Jharkhand, Bihar, Bengal, New Trains List: त्योहारों से ठीक पहले रेलवे बोर्ड ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के तीन दिन बाद ही नवरात्रि से ठीक पहले कटरा जाने वाली वंदे भारत समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कहा है कि 22439/22440 नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ और 02029/02030 नयी दिल्ली अमृतशर शताब्दी एक्सप्रेस को किसान आंदोलन की वजह से 18 अक्टूबर, 2020 तक रद्द कर दिया गया है. भारतीय रेल से जुड़ी Latest Updates के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
IRCTC/Indian Railways News, 392 New Festival Special Trains: कोलकाता/रांची (जे कुंदन) : त्योहारों से ठीक पहले रेलवे बोर्ड ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के तीन दिन बाद ही नवरात्रि से ठीक पहले कटरा जाने वाली वंदे भारत समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया. उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कहा है कि 22439/22440 नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ और 02029/02030 नयी दिल्ली अमृतशर शताब्दी एक्सप्रेस को किसान आंदोलन की वजह से 18 अक्टूबर, 2020 तक रद्द कर दिया गया है. भारतीय रेल से जुड़ी Latest Updates के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
उत्तर रेलवे ने ट्रेनों की जो सूची जारी की है, उसमें कहा गया है कि चंडीगढ़-देवास पार्सल कार्गो एक्सप्रेस 18 अक्टूबर के बाद चलेगी. साथ ही कहा है कि 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 16 अक्टूबर तक रोहतक-भिवंडी-हिसार-हनुमानगढ़ के रास्ते चलेगी, जबकि 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 18 अक्टूबर, 2020 तक हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक के रास्ते चलेगी. उत्तर रेलवे ने 19 स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है, तो 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. 7 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों का गंतव्य बदल दिया गया है, तो एक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन को री-शिड्यूल किया गया है. दो ट्रेनों के रूट बदले गये हैं.
अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन और जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल ट्रेन क्रमश: 16 और 18 अक्टूबर को रद्द रहेंगी. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें नयी दिल्ली-जम्मू तवी – नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी स्पेशल, नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नयी दिल्ली श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली-कालका-नयी दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली-अमृतसर-नयी दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: मुंबई और यशवंतपुर के लिए झारखंड से चलेंगी 3 नयी ट्रेनें, ये है टाइम टेबल और रूट चार्टइससे पहले मंगलवार (13 अक्टूबर, 2020) को अलग-अलग रेलवे जोन से मिले प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी. कहा गया था कि नयी ट्रेनों में झारखंड से 9 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, जिसमें बहुप्रतीक्षित रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-हावड़ा, टाटा-हावड़ा ट्रेन शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ-साथ हटिया-यशवंतपुर, टाटा-यशवंतपुर और टाटा-पटना ट्रेन को भी हरी झंडी दे दी है.
Many train services including 22439/22440 New Delhi-Shri Mata Vaishno Devi Katra 'Vande Bharat Express' & 02029/02030 New Delhi Amritsar Shatabdi have been cancelled due to Kisan Agitation till 18.10.2020
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 15, 2020
The services shall resume as soon as the Kisan Agitation is called off. pic.twitter.com/HTuClZ8VDn
बिहार एवं पश्चिम बंगाल से भी अलग-अलग राज्यों के लिए ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गयी है. सियालदह से जयनगर, न्यू जलपाईगुड़ी एवं जम्मूतवी के लिए ट्रेन को मंजूरी दी गयी है, तो हावड़ा से रक्सौल के बीच चलने वाली ट्रेन को भी मंजूरी दे दी गयी है.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: झारखंड-बंगाल के बीच 15 अक्टूबर से शुरू हो रही ट्रेन सेवा, टिकट की बुकिंग शुरूबिहार के गया से नयी दिल्ली, पटना से मुंबई, दरभंगा से मैसूर, राजेंद्र नगर से जम्मूतवी, रक्सौल से मुंबई, राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली, बरौनी से केरल के एर्नाकुलम, राजेंद्रनगर से हावड़ा, गया से चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन, पाटलिपुत्र स्टेशन से यशवंतपुर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है.
Ministry of Railways approves Zonal Railways' proposal for the operation of 196 pairs of Festival Special trains. The trains will be operated between 20th October to 30th November. The fare applicable for these services will be that applicable for special trains. pic.twitter.com/Xa6XvncgVd
— ANI (@ANI) October 13, 2020
इतना ही नहीं, एलटीटीइ से दरभंगा, पुणे से दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल से रांची, आनंद विहार से दरभंगा, आनंद विहार से बरौनी, आनंद विहार से जयनगर, आनंद विहार से भागलपुर, आनंद विहार से पटना के लिए भी ट्रेन की शुरुआत की गयी है. इन ट्रेनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही लोग यात्रा कर सकेंगे.
Also Read: बरवाडीह, लातेहार व छिपादोहर में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए प्रदर्शन, आमरण अनशन की चेतावनी दी30 नवंबर, 2020 के बाद भी इन ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा, इसका फैसला यात्रियों की संख्या को देखते हुए बाद में लिया जायेगा. 196 स्पेशल ट्रेनों में पूर्व रेलवे के खाते में आठ ट्रेनें व दक्षिण पूर्व रेलवे की झोली में कुल 16 ट्रेनें आयी हैं. पूर्व रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे को मिलाकर कुल 24 ट्रेनें हैं, जो हावड़ा, सियालदह व कोलकाता से खुलेंगी. इन सभी ट्रेनों में मिथिलांचल के लिए चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
मिथिलांचल के लिए ट्रेनों की घोषणा होने से कोलकाता व उप-नगरीय इलाकों में रहने वाले मिथिलांचल के लोगों में खुशी है. उल्लेखनीय है कि मिथिलांचल के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग पर मिथिला विकास परिषद ने पिछले दिनों फेयरली प्लेस व सियालदह स्टेशन पर प्रदर्शन किया था.
झारखंड से चलने वाली ट्रेनेंहटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
हटिया-यशवंतपुर
टाटा-यशवंतपुर
रांची-हावड़ा
टाटा-हावड़ा
रांची-पटना
रांची-जयनगर
टाटा-पटना
सांतरागाछी- पुडुचेरी, वीकली
हावड़ा- एर्नाकुलम, वीकली
सांतरागाछी- पुणे- वीकली
सांतरागाछी- पुरी- वीकली
हावड़ा- दीघा- प्रतिदिन
हावड़ा- लोकमान्य टर्मिनल- वीकली
हटिया- यशवंतपुर- वीकली
टाटा- यशवंतपुर- वीकली
रांची- हावड़ा- प्रतिदिन
सांतरागाछी- मद्रास- द्विसाप्ताहिक
टाटा- हावड़ा- प्रतिदिन
हावड़ा- पुरी- प्रतिदिन
शालीमार- गोरखपुर- तय तिथि के अनुसार
रांची- पटना- तय तिथि के अनुसार
रांची- जयनगर- तय तिथि के अनुसार
टाटा- पटना- तय तिथि के अनुसार
02343/02344, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी- प्रतिदिन
02331/02330, हावड़ा- जम्मूतवी, प्रतिदिन
02351/02352, हावड़ा- राजेंद्रनगर- प्रतिदिन
03185/03186, सियालदह-जयनगर- प्रतिदिन
03021/03022, हावड़ा-रक्सौल, प्रतिदिन
03141/03142, सियालदह- न्यूअलीपुरद्वार, प्रतिदिन
05047/05048, कोलकाता- गोरखपुर- सप्ताह में चार दिन
03019/03020, हावड़ा- काठगोदाम- प्रतिदिन
यात्रा के दौरान आपको कई नियमों का भी पालन करना होगा. मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है. ऐसे लोगों को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. यहां तक की कैद की भी सजा हो सकती है. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 392 ट्रेनों को चलाये जाने की घोषणा के बाद यह जानकारी दी है.
आरपीएफ ने यात्रियों के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसमें यात्रियों से रेल परिसर में कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, कोरोना जांच कराने वालों को रिपोर्ट निगेटिव आने तक स्टेशन तक आने या ट्रेन में सवार होने से बचने की सलाह दी गयी है. इतना ही नहीं, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को भी गैरकानूनी माना गया है. रेल अधिनियम का उल्लंघन करने पर आपको जुर्माना के साथ-साथ 5 साल तक कैद की सजा भी हो सकती है.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.