29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sugar Free: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, सफर में ले सकेंगे शुगर-फ्री और जैन भोजन का आनंद

Sugar Free: भारतीय ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अब शुगर-फ्री और जैन भोजन का आनंद ले सकेंगे.

Sugar Free: रेलवे यात्रियों के लिए अब शुगर-फ्री और जैन भोजन का विकल्प भी उपलब्ध होगा. रेलवे बोर्ड ने अपने रिजर्वेशन फॉर्म में इन दोनों विकल्पों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. जैन समुदाय के लोग अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनों में सात्विक भोजन की कमी का सामना करते हैं, जो उनके लिए एक बड़ी चुनौती रही है. जैन धर्म के अनुयायी सूर्यास्त से पहले भोजन करना पसंद करते हैं और उनके भोजन में लहसुन और प्याज जैसी चीजें शामिल नहीं होतीं. इसी तरह, डायबिटीज से पीड़ित यात्रियों के लिए समय पर विशेष भोजन प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है और उनकी सेहत के लिए भी आवश्यक होता है.

इसे भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, इस दिन जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक 

इन दोनों समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अब जैन मील और डायबिटिक मील के विकल्प ट्रेनों में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने सभी जोनल कार्यालयों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं, और जल्द ही यह सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी. एक सर्वे के मुताबिक भारत में करीब 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. वहीं लगभग 42 लाख लोग जैन धर्म को मानने वाले हैं. इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: रविंद्र जडेजा की हो सकती है CSK से छुट्टी, जानें 5 बड़ी वजह

डायबिटीज क्या होता है? (what is diabetes)

डायबिटीज (मधुमेह) एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर (ग्लूकोज) का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. यह तब होता है जब शरीर इंसुलिन नामक हार्मोन का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाता या पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता. इंसुलिन वह हार्मोन है जो शरीर को ऊर्जा के लिए ग्लूकोज का उपयोग करने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें: Railway: इंडियन रेलवे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को क्यों देता है सफेद चादर? वजह जान हो जाएंगे हैरान 

भारत में डायबिटीज मरीजों की संख्या कितनी है? (What is the number of diabetes patients in India)

भारत में डायबिटीज एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. यह संख्या विश्व में सबसे अधिक है, और इसीलिए भारत को “डायबिटीज की राजधानी” भी कहा जाता है. बढ़ते शहरीकरण, जीवनशैली में बदलाव, अस्वास्थ्यकर खान-पान, और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण भारत में डायबिटीज के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे कम मुस्लिम आबादी? तीसरे नंबर पर हिमाचल तो पहले पर कौन?   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें