बड़ी कामयाबी : भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार ली कोरोना की तस्वीर
दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारतीय वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. वैज्ञानिकों ने पहली बार कोविड-19 की एक माइक्रोस्कोपी तस्वीर ली है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारतीय वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. वैज्ञानिकों ने पहली बार कोविड-19 की एक माइक्रोस्कोपी तस्वीर ली है. उन्होंने केरल में 30 जनवरी को सामने आये कोरोना के पहले मरीज के गले की खराश के नमूने से यह तस्वीर ली है.
इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान जर्नल (आइजेएमआर) के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया गया है. नये कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) की तस्वीर मेर्स और सार्स से काफी मिलती-जुलती है. आइसीएमआर के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ निर्मल गांगुली के मुताबिक, ये तस्वीरें काफी जटिल हैं, जो आनुवांशिक तौर पर कोरोना की उत्पत्ति और इसके विकास से जुड़ी कई अहम बातें समझने में मदद करेंगी.