चीनी चाल का मुंहतोड़ जवाब, गलवान में नए साल पर भारतीय जवानों ने लहराया तिरंगा
नए साल पर भारतीय जवानों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. चीनी सैनिकों के झंडा फहराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब न्यू ईयर पर गलवान से भारतीय जवानों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें भारतीय सैनिक गलवान में तिरंगा झंडा लहराते नजर आ रहे हैं.
चीन भारत को उकसाने के लिए समय समय पर सीमा पर कुछ न कुछ गतिविधियां करता रहता है. इस बार चीनी चाल का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. पिछले दिनों चीनी सैनिकों के झंडा फहराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद अब न्यू ईयर पर गलवान से भारतीय जवानों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. नए साल पर भारतीय सैनिक गलवान में तिरंगा झंडा लहराते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों चीन की मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियों में चीन के सैनिक अपना झंडा लहराते नजर आ रहे थे. वहीं, चीन की मीडिया ने यह दावा किया था कि उन्होंने अपना झंडा गलवान में फहराया है जहां भारत और चीन के बीच साल 2020 में हिंसक झड़प हुई थी. जबकि यह पॉइट उस जगह काफी दूर स्थित थी.
1 जनवरी 2022 को LAC पर गलवान में अपना झंडा फहराने का वीडियो चीनी सेना ने जारी किया था जिसके बाद भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर एक्शन लेने और चुप्पी तोड़ने की बात कही थी. खबरों की माने के अनुसार जब झंडा फहराने वाली जगह की जांच की गई तो वह हिंसा वाली जगह से दूर थी. ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेज और गुगल अर्थ के साथ वीडियो वाले इलाके की मैपिंग से पता चला की यह पीपी पॉइंट 14 से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. पीपी 14 पर ही भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी. हालांकि भारत ने हमेशा से ही दावा किया है कि चीन लगातार सीमा की तरफ लगातार बढ़ रहा है. जिससे यह विवाद लंबा चलने वाला है.