Russia Ukraine War : जब भारत का झंडा लेकर यूक्रेन से निकले पाकिस्तानी छात्र, ऐसे बनाया तिरंगा
Russia Ukraine War : छात्रों ने बताया कि ओडेसा से आये एक मेडिकल स्टूडेंट ने बताया कि, उन्हें बताया गया है कि भारतीय होने और भारतीय झंडा लिए होने के कारण रास्ते में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. तब छात्रों ने तिरंगे की खोज शुरू की लेकिन
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग आठवें दिन भी जारी हैं. मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चलाकर वहां फंसे भारतीयों को निकाल रही है. इस बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. दरअसल यूक्रेन में जान बचाने की जद्दोजहद के बीच भारत के तिरंगे झंडे ने न सिर्फ वहां फंसे भारतीय नागरिकों की जिंदगियां बचायी, बल्कि पाकिस्तान और तुर्की के नागरिकों को भी सकुशल रोमानिया पहुंचा दिया.
कैसे पार किया गया बार्डर
इस संबंध में यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंचे भारतीय छात्रों ने जो जानकारी दी, वह हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है. छात्रों ने बताया कि ओडेसा से आये एक मेडिकल स्टूडेंट ने बताया कि, उन्हें बताया गया है कि भारतीय होने और भारतीय झंडा लिए होने के कारण रास्ते में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. तब छात्रों ने तिरंगे की खोज शुरू की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद यूक्रेन में जब उन्हें झंडा नहीं मिला, तो उन्होंने बाजार से कुछ कलर स्प्रे खरीदने का काम किया और एक परदा लिया. उन्होंने परदे के कई टुकड़े किये और पेंट से तिरंगा झंडा बनाने की सूझ दिखाई. वही तिरंगा लेकर भारतीय छात्रों समेत पाकिस्तानी और तुर्की के छात्र भी यूक्रेन चेक प्वाइंट्स आराम से पार कर गये.
किसी भारतीय छात्र को बंधक बनाने को लेकर कोई खबर नहीं मिली
इधर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास अपने नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये हुए है और किसी छात्र के बंधक बनाए जाने की स्थिति का सामना करने जैसी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाये जाने की खबरों को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए यह बात की.
Also Read: Russia Ukraine War Live Updates: रूस-यूक्रेन जंग के बीच Quad की बैठक आज, PM मोदी भी होंगे शामिल
‘आपरेशन गंगा’ अभियान जारी
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की. भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये ‘आपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है.