14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE Updates : बंगाल में गरज और बिजली के साथ हुई बारिश, जानें और जगहों का हाल

Weather news: मई का महीना खत्म होने वाला है, और इधर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. देश के कई हिस्सों में हीट वेव चलने से गर्मी का प्रकोप शुरु हो चुका है. नौतपा का असर मंगलवार को पूरे उत्तर भारत में दिखाई दिया. जहां राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दिल्ली में भी तापमान 47.6 डिग्री और हरियाणा के हिसार में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन भर धूप एवं लू से दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन और राहत के कोई आसार नहीं हैं. इधर झारखंड की राजधानी रांची के साथ राज्य के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत अगले 48 घंटे में गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा जिले में हीट वेव (लू) चलने की संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बंगाल में गरज और बिजली के साथ हुई बारिश, जानें और जगहों का हाल

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की थी कि मध्यम गरज और बिजली के साथ, हवा की गति के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा और हल्की से मध्यम बारिश आज कोलकाता के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती है.

मेघालय में रेड अलर्ट, नॉर्थईस्ट राज्यों में तूफान का खतरा

मेघालय में मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. वहीं पूरे उत्तर भारत में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. नॉर्थईस्ट राज्यों में चक्रवाती तूफान और बाढ़ जैसी स्थितियों का खतरा मंडरा रहा है. असम में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी और आग उगलते सूरज ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है. इससे पहले मई महीने में पालम में इतना ज्यादा तापमान बीते कई सालों में नहीं हुआ था. वहीँ, मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी गर्मी से कोई रहत नहीं मिलेगी. हालांकि. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होगा और 28 और 29 मई को हो सकती है. जिसके चलते तापमान कम होने की उम्मीद है.

तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, केरल, दक्षिणी कर्नाटक और पश्चिमी तमिलनाडु समेत अंडमान द्वीपसमूह में तूफान की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि मेघालय, दक्षिणी असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की को सकती है.

तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश

पूरा यूपी गर्मी की मार झेल रहा है. पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. यही हाल गोरखपुर का भी है. मंगलवार को यहां पारा 41 डिग्री के पार चला गया. ऐसे में राहत भरी खबर यही है कि दो दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 और 30 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश का होगी.

शुष्क वातावरण बना रहेगा

अगले 2 दिनों तक उत्तरपश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के आंतरिक इलाकों के मैदानी भागों में उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण शुष्क वातावरण रहेगा. इन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती रहेगी.

लू की चपेट में दिल्ली

दिल्ली गर्मी से झुलस रही है. पालम इलाके में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सफदरजंग में बीते दिन तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से पूरी दिल्ली जूझ रही है. अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

तेज हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां तेज़ हो सकती हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा के साथ तेज़ हवाएं भी चलने की संभावना है. केरल, दक्षिणी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती हैं.

आसाम में लगातार बारिश, कामरूप में बाढ़

उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है तो पूर्वोत्तर के राज्यों में आफत की बरसात हो रही है. आसाम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में झमाझम बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है. बाढ़ से ढ़ाई लाख से अधिक लोग प्रभावित हो रहे है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूरे राज्य में भूस्खलन और बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर तबाही मची है. आसाम में लगातार हो रही बारिश के कारण कामरूप जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ आई हुई है.

गुरुवार को हो सकती है बारिश

बिहार में गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में प्रवेश करेगा, जिसके कारण बादल छायेंगे और बूंदाबांदी होगी. जिससे तापमान में थोड़ा अंतर आ सकता है.

पारा सामान्य से करीब छह डिग्री ज्यादा पहुंचा

बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे बिहार में तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री तक ऊपर चला गया है. पटना में अधिकतम तापमान में 3.1, गया में 5.7 डिग्री का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में तापमान दर्ज किया गया. 26 मई को यहां तापमान 41.5 ° C दर्ज किया गया.

29 मई से 1 जून बीच हो सकती है बारिश

राजस्थान भीषण गर्मी में उबल रहा है. पारा 50 डिग्री पहुंच गया है. राजस्थान में आमतौर पर मई के मध्य के बाद से जून के मध्य तक भीषण गर्मी देखने को मिलती है. इस साल गर्मी का असली रंग मई के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू हो गया है,मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट जाएगी और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी.

अगले 48 घंटे तक चलेगी हीट वेव

देश के कई हिस्सों में हीट वेव चलने से गर्मी का प्रकोप शुरु हो चुका है. नौतपा का असर मंगलवार को पूरे उत्तर भारत में दिखाई दिया. जहां राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दिल्ली में भी तापमान 47.6 डिग्री और हरियाणा के हिसार में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर झारखंड की राजधानी रांची के साथ झारखंड के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत अगले 48 घंटे में गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा जिले में हीट वेव (लू) चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें