Weather Forecast LIVE Updates 28 May 2020 : देश के कई राज्यों में आज हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
नौतपा के कारण कई दिनों से देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और औरैया में शाम 6 बजे तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज बादलों के गर्जन और बिजली के साथ, हवा की गति के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा और हल्की से थोड़ा ज्यादा बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार से रविवार तक हल्की बारिश के भी आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
नौतपा के कारण कई दिनों से देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और औरैया में शाम 6 बजे तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज बादलों के गर्जन और बिजली के साथ, हवा की गति के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा और हल्की से थोड़ा ज्यादा बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार से रविवार तक हल्की बारिश के भी आसार हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी दी है. यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' वार्निंग दी गई है.
कल से मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने न्यूज एजेन्सी ANI को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जो अभी अफगानिस्तान पर है उसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में थोड़ी बारिश और बंगाल के रास्ते जो हवाएं आ रही हैं उससे उत्तर-पश्चिमी भारत, सेंट्रल-पूर्वी भारत में बारिश होने की उम्मीद है. कल से तापमान में गिरावट आ जाएगी.
हरियाणा और पंजाब में लू का कहर जारी
हरियाणा और पंजाब में भी लू का कहर जारी है. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हिसार में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के पटियाला में अधिकतम तामपान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक हो गया है. मौसम विभाग ने 28 और 31 मई को कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है.
राजस्थान में पड़ रही है भीषण गर्मी
बढ़ती गर्मी के साथ राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. ज्यादातर इलाके लू की चपेट में हैं. बुधवार को चुरू का तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को पारा 50.0 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को मौसम में कुछ राहत मिल सकती है.
29 मई से 1 जून बीच हो सकती है बारिश
राजस्थान भीषण गर्मी में उबल रहा है. पारा 50 डिग्री पहुंच गया है. राजस्थान में आमतौर पर मई के मध्य के बाद से जून के मध्य तक भीषण गर्मी देखने को मिलती है. इस साल गर्मी का असली रंग मई के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू हो गया है,मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट जाएगी और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी.
शुष्क वातावरण बना रहेगा
अगले 2 दिनों तक उत्तरपश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के आंतरिक इलाकों के मैदानी भागों में उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण शुष्क वातावरण रहेगा. इन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती रहेगी.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, केरल, दक्षिणी कर्नाटक और पश्चिमी तमिलनाडु समेत अंडमान द्वीपसमूह में तूफान की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि मेघालय, दक्षिणी असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की को सकती है.
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश का संभावना
देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली रहै, मौसम विभाग के लखनऊ केन्द्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर जिलों में और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अगले 3 घंटों के दौरान बारिश के साथ आंधी (अधिकतम 40 किलोमीटर / घंटा की अधिकतम हवा) आने की संभावना है
Tweet
राजधानी पटना के मौसम का हाल
पटना में बुधवार को उच्चतम तापमान 32.4, गया का 37, भागलपुर का 29.9 और पूर्णिया का 28 डिग्री दर्ज किया गया. इस तरह पूरे प्रदेश में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. फिलहाल पुरवैया हवा चलने से लोगों ने काफी राहत महसूस की. खास तौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार और साउथ मध्य बिहार में पड़ रही जबरदस्त गर्मी बुधवार को नदारद दिखी. हालांकि सुबह धूप चमकदार निकली थी, लेकिन जैसे ही पुरवैया हवा बहनी शुरू हुई, तो गर्मी से राहत मिल गयी. उल्लेखनीय है कि पटना आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 28 तारीख से मौसम में बदलाव आयेगा, लेकिन वह बदलाव 27 मई को आ गया.
बिहार में अगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी की हवा में आयी रफ्तार और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल, असम होते हुए नागालैंड तक बनी टर्फ लाइन ने बुधवार को पूरे प्रदेश को अपने दायरे में ले लिया. अगले 48 घंटे में पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश एवं शेष बिहार में कई जगह छिटपुट बारिश हो सकती है.
गर्मी से मिलगी राहत, इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि आज इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और औरैया में शाम 6 बजे तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार से रविवार तक हल्की बारिश के भी आसार हैं.