Weather Forecast Updates 29 May 2020 : बारिश और ठंडी हवा के कारण भीषण गर्मी से राहत, जानें पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहे मौसम का हाल
देश में गर्मी का प्रकोप तेज होता जा रहा था, जिसे कम होता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से दिल्ली के मौसम में परिवर्तन आया. दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके और कई राज्यों में गुरुवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम बदल गया है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार सात दिन तक चली लू से गुरुवार को राहत मिली. 21 मई से 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हो रहा था. अब एक जून तक गर्मी से कुछ राहत रहेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
देश में गर्मी का प्रकोप तेज होता जा रहा था, जिसे कम होता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से दिल्ली के मौसम में परिवर्तन आया. दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके और कई राज्यों में गुरुवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम बदल गया है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार सात दिन तक चली लू से गुरुवार को राहत मिली. 21 मई से 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हो रहा था. अब एक जून तक गर्मी से कुछ राहत रहेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
रेड से तब्दील होकर बने ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ था. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही अब प्रदेश भर के कई जिले रेड से तब्दील होकर ऑरेंज और यलो अलर्ट में शामिल हो गए हैं.
अगले चार- पांच दिनों के दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने से और अरब सागर में उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने से प्रदेश में अगले चार- पांच दिनों के दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कल राजस्थान में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कल राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
बिहार के पुर्णिया में अगले 4 दिनों का मौसम
बिहार के पुर्णिया में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिनों तक यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के जमशेदपुर का मौसम
झारखंड के जमशेदपुर में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान में काफी अच्छी वर्षा
राजस्थान में इस साल पारा 50 डिग्री पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट जाएगी और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी.
आज से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने न्यूज एजेन्सी ANI को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जो अभी अफगानिस्तान पर है उसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में थोड़ी बारिश और बंगाल के रास्ते जो हवाएं आ रही हैं उससे उत्तर-पश्चिमी भारत, सेंट्रल-पूर्वी भारत में बारिश होने की उम्मीद है. आज से तापमान में गिरावट आ जाएगी.
झारखंड के बोकारो में बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड के बोकारो में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान के बिकानेर में बारिश की संभावना
राजस्थान के बिकानेर में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर का मौसम
बिहार के मुजफ्फरपुर में आज मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के मोतिहारी का मौसम
बिहार के मोतिहारी में आज मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है.
24 घंटों के बाद भारत से खत्म होगी हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली-NCR और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा की संभावना बनी हुई है और 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. अगले 4 दिनों तक तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने वाला है, 24 घंटों के बाद पूरे भारत से हीट वेव खत्म हो जाएगी.
Tweet
एक जून को केरल पहुंच सकता है मानसून
आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में बारिश कराने वाला दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून एक जून तक केरल में दस्तक दे सकता है. बिहार के लिए यह खुशखबरी हो सकती है
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश की संभावना
उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी मैदानी इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम का यह मिजाज 31 मई तक बना रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कम हुई गर्मी, बारिश से मिली राहत
गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से दिल्ली के मौसम में परिवर्तन आया. दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके और कई राज्यों में गुरुवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम बदल गया है. 21 मई से 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हो रहा था. अब एक जून तक गर्मी से कुछ राहत रहेगी.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, केरल, दक्षिणी कर्नाटक और पश्चिमी तमिलनाडु समेत अंडमान द्वीपसमूह में तूफान की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि मेघालय, दक्षिणी असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की को सकती है.
29 मई से 1 जून बीच हो सकती है बारिश
राजस्थान भीषण गर्मी में उबल रहा है. पारा 50 डिग्री पहुंच गया है. राजस्थान में आमतौर पर मई के मध्य के बाद से जून के मध्य तक भीषण गर्मी देखने को मिलती है. इस साल गर्मी का असली रंग मई के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू हो गया है,मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट जाएगी और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी.
दिन का तापमान सामान्य से नीचे
बिहार में बुधवार की भांति गुरुवार को भी दिन का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. पटना का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 33.6 डिग्री , गया का भी सामान्य से करीब चार डिग्री नीचे 35.8, भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.2 डिग्री और पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इन सभी शहरों में शुक्रवार को बादल छाये रह सकते हैं.
जाने बिहार में कैसा रहेगा आज मौसम
बिहार के कुछ इलाके में शुक्रवार को बारिश की संभावना बनती दिख रही है. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में फिलहाल अगले दो दिन कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं. केवल दो-तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हो सकता है. इधर, गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. पूर्णिया में 30 मिलीमीटर, मधेपुरा, त्रिवेणीगंज, बेल्संड, महाराजगंज, मुरलीगंज, गोपालगंज, पंचरुखी, साहेबगंज और पूसा क्षेत्र में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा मीनापुर भोरे, मसौढ़ी, हुसैनगंज, सरैया, हतवा इत्यादि जगहों पर दस-दस मिलीमीटर बारिश हुई है. फिलहाल प्रदेश में उच्चतम तापमान गुरुवार को भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि टर्फ लाइन बिहार से शिफ्ट हो चुकी है.
झारखंड में बारिश होने से गर्मी से मिली राहत
इधर झारखंड राज्य में बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान 3 से 4 डिग्री कम रहेगा. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 28 मई से दो जून तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.