Covid 19 in India : कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. भारत में भी आंकडे डरा रहे हैं. देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई. इसी बीच डेथ रेट को लेकर एक अच्छी खबर है. भारत में कोविड-19 का फैटलिटी रेट पहली बार 2.5% से नीचे पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, भारत दुनिया में सबसे कम डेथ रेट वाले देशों में शामिल है.
डेथ रेट पर एक नजर : अन्य देशों के डेथ रेट पर आइए नजर डालते हैं. डेथ रेट की बात करें तो यमन इस मामले में करीब 30% के साथ टॉप पर है. वहीं बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम में यह 15% से थोड़ी ज्यादा है. फ्रांस और इटली के डेथ रेट पर नजर डालने से भारत और भी बेहतर स्थिति में दिखेगा. इन दोनों देशों में 14 से 15 प्रतिशत के बीच डेथ रेट है. चीन जहां से यह वायरस दुनिया में पांव पसार रहा है, वहां का डेथ रेट 5.44 रहा है. अमेरिका में 3.88, जर्मनी में 4.51 और ब्राजील का डेथ रेट 3.81% रहा है. आपको यह भी बता दें कि साउथ कोरिया, थाइलैंड, रूस, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इजरायज का डेथ रेट भारत से बेहतर है.
संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या सात लाख से अधिक : उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भारत में सात लाख से अधिक हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 681 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 27,497 हो गई. मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 11,18,043 मामले सामने आए हैं.
महज तीन दिन में ही 10 लाख से 11 लाख के पार : भारत में महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में अभी 3,90,459 मरीजों का इलाज जारी है और 7,00,086 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक मरीज देश से बाहर चला गया है. कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पहली बार एक दिन में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
Posted By : Amitabh Kumar