साउथ ब्लॉक में मचा हड़कंप, रक्षा सचिव अजय कुमार में कोविड-19 के लक्षण
भारत में कोरोना का संक्रमण (covid 19,coronavirus in india) दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है. बुधवार को देश के टॉप अफसरों में से एक रक्षा (defence secretary tests positive) सचिव अजय कुमार में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आये हैं.
भारत में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है. बुधवार को देश के टॉप अफसरों में से एक अफसर भी इसकी चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एएनआई के अनुसार रक्षा मंत्रालय का एक वरिष्ठ अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में अपना टेस्ट कराया है. जितने भी लोग वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में आए थे, उन्होंने खुद को सेल्फ-कोरेंटिन कर लिया है.
पीटीआई की खबर के अनुसार अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया.
A senior Ministry of Defence official has tested positive for #COVID19. After his test result came out, a large number of of defence officials got themselves tested. Many officials who had come in contact with him have also gone in self-quarantine: Sources. #Delhi
— ANI (@ANI) June 4, 2020
बुधवार सुबह कुमार में लक्षण दिखाई देने की जानकारी होने के बाद रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही कोरेंटिन में भेजा गया. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं?
Also Read: Indian Railways News: दिल्ली से नहीं चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं. माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए. रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं. तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं. आपको बता दें कि रक्षा सचिव हाल में रक्षा मंत्री की सभी वर्चुअल मीटिंग्स में नजर आये थे.
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या दो लाख सात हजार के पार
देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा करीब नौ हजार मामले सामने आए और इसके साथ ही इस महामारी के मामलों की कुल संख्या दो लाख सात हजार के पार पहुंच गई है. देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और इनका आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. जांच की सुविधा में भी खासा इजाफा हुआ है.
दिल्ली सरकार ने लक्षणमुक्त यात्रियों के 14 दिन के होम कोरेंटिन की अवधि घटाकर सात दिन की
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच रहे लक्षणमुक्त सभी यात्रियों के लिए घर में आवश्यक रूप से 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने की अवधि बुधवार को घटाकर सात दिन कर दी. सरकार ने एक आदेश में सभी जिलाधिकारियों को नियम के क्रियान्वयन पर नजर रखने का निर्देश दिया. दिल्ली के मुख्य सचिव एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि हवाई अड्डा, रेलवे और परिवहन विभाग यात्रियों की जानकारी हर रोज राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को सौंपेंगे. आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी लक्षणमुक्त यात्रियों को 14 दिन की स्व-स्वास्थ्य निगरानी की जगह खुद को सात दिन के लिए होम कोरेंटिन में रहना होगा.
Posted By: Amitabh Kumar