कोरोना महामारी के दौर में भी मजबूत है भारत की स्थिति, दुनिया में सबसे तेजी उभरती ताकत- रिपोर्ट

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण आर्थिक विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिा है. भारत में कोरोना संक्रमण का काफी असर पड़ा है. देश लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 12:48 PM
an image

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण आर्थिक विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिा है. भारत में कोरोना संक्रमण का काफी असर पड़ा है. देश लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.

इस बीच एक रिपोर्ट आयी है जो भारत को लेकर सकारात्मक है. सऊदी अरब में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भारत को दुनिया की उभरती ताकत माना गया है. इस रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के काल में भी भारत कैसे अपनी बढ़त बनाये हुए है, कैसे दुनिया के दूसरे देशों के साथ टक्कर ले रहा है.इसका जिक्र किया गया है.

Also Read: देश के इन राज्यों में कम नहीं हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, बढ़ाया गया लॉकडाउन

सऊदी दैनिक में प्रकाशित रिपोर्ट में यह कहा गया है भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत इस ग्रह पर सबसे बड़ी शक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा है. देश में ऐसे कई प्रयास किये जा रहे हैं जिससे भारत आगे बढ़ रहा है.

अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ डॉ जॉन सी हल्समैन ने अरब न्यूज में कहा है कि भारत की राजनीतिक शक्ति संरचना स्थिर है और मजबूत भी है. इस मजबूती की वजह से भारत की ताकत बढ़ रही है. उन्होंने कहा, वायरस के मामलों में अधिक वृद्धि के कारण भारत ने अपने स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव महसूस किया है और इसको लेकर बाद में पश्चिमी मीडिया के कुछ वर्गों ने भारत की कमियों को भी उजागर किया है.

इस रिपोर्ट में हेल्समैन ने बताया है कि समस्या का हल करना और वैसी जरूरी परिवर्तन को करते रहना जो भारत को दुनिया की बढ़ती शक्ति बना रहे हैं.

Also Read: अगर आपने भी ली है कोवैक्सीन तो अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में हो सकती है परेशानी, जानें क्या है वजह

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी भारत में विदेशी निवेश हो रहा है. भारत को वित्तीय वर्ष IMF के भुगतान के आंकड़ों में पता चला है कि भारत को 80 बिलियन डॉलर मिले है, जो रुस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा है.

Exit mobile version