Loading election data...

IndiGo: गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खराबी, बाल-बाल बचे यात्री

IndiGo: गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक हादसा टल गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई जा रहे इंडिगो विमान के दाहिने इंजन में रनवे की ओर बढ़ते समय तकनीकी खराबी आ गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:46 PM

IndiGo: गोवा एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट मंगलवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई जा रहे इंडिगो विमान के दाहिने इंजन में रनवे की ओर बढ़ते समय तकनीकी खराबी आ गई. पायलट को इंजन में खराबी की चेतावनी मिलते ही उन्होंने जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया और आवश्यक निरीक्षण के लिए विमान को वापस कर दिया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को मुंबई जाने वाली दूसरी फ्लाइट में बिठाया जाएगा.

नौसेना की मदद से उतारे गए यात्री

गोवा एयरपोर्ट के निदेशक की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे इंडिगो विमान के दाहिने इंजन में रनवे पर चलने के दौरान खराबी आ गई. उन्होंने बताया कि नौसेना के बचाव दल की मदद से यात्रियों को प्लेन से उतारा गया है. एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि फ्लाइट कैंसल कर दी गई है और इंजन में खराबी की वजह की जांच की जा रही है.


बीते कुछ महीनों में बढ़ी विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं

बता दें कि बीते कुछ महीनों में देश में विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं सामने आ चुकीं हैं. खबरों के मुताबिक 18 अगस्त को भारत से 12 यात्रियों को लेकर जा रहा चार्टर विमान सोमवार को पाकिस्तान के कराची शहर स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था. वहीं, बीते दिन ही इंडिगो की दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में धुएं का पता चलने के बाद उसकी कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई गई थी. इंडिगो फ्लाइट 6E-2513 के कार्गो होल्ड एरिया में धुएं के कारण फ्लाइट के पायलटों ने मेडे की कॉल दी. जिसके बाद कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड को सुरक्षित लैंडिंग के लिए अलर्ट किया था. इस विमान की फिर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे.

Also Read: इंडिगो की फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने की खबर से मचा हड़कंप, जानें क्‍या हुआ इसके बाद

Next Article

Exit mobile version