15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indigo Flight: चेन्नई जाने वाली फ्लाइट की इंजन में आयी खराबी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इमरजेंसी लैंडिंग का कारण फ्लाइट के इंजन में आयी खराबी को बताया जा रहा है.

Indigo Airline: इंडिगो की फ्लाइट एयरबस 6E-2789 जिसने दिल्ली से लेकर चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी उसे महज एक घटने बाद ही इमरजेंसी हालातों में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे कारण इंजन में आयी खराबी को बताया जा रहा है. बता दें इस फ्लाइट ने 9 बजकर 46 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी थी और इसे 10 बजकर 39 मिनट पर इमरजेंसी हालातों में लैंड कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कम से कम 230 से अधिक यात्री सवार थे.

12 बजकर 24 मिनट पर पहुंचना था चेन्नई

दिल्ली से उड़ान भरी इंडिगो की इस फ्लाइट को 12 बजकर 24 मिनट पर चेन्नई में लैंड करना था लेकिन, इंजन में आयी खराबी की वजह से इसे दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा. फ्लाइट के चालक दल द्वारा इमरजेंसी हालातों में तुरंत एक्शन और कुशल संचालन की वजह से इस फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाया जा सका. इंडिगो की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

इमरजेंसी में लिया गया फैसला

इंडिगो की इस फ्लाइट में चालाक दल के सदस्य समेत 230 से अधिक यात्री मौजूद थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और किसी भी हादसे को टालने के लिए इमरजेंसी हालातों में इसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने का फैसला लिया गया. बता दें कुछ ही दिनों पूर्व अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को इमरजेंसी हालातों में रूस के एक गांव में लैंड करवाया गया था. जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को कई दिन वहां गुजारने पड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें