इंडिगो के विमान में आयी तकनीकी खराबी, आपात लैंडिंग करायी गयी
इंडिगो विमान की आपात लैंडिग करायी गयी है. विमान सूरत से कोलकाता जा रहा था इसे अचानक भोपाल डायवर्ट किया गया और यही आपात लैंडिंग करायी गयी. बताया गया कि अचानक आयी तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लेना पड़ा विमान में 172 यात्री सवार थे.
इंडिगो विमान की आपात लैंडिग करायी गयी है. विमान सूरत से कोलकाता जा रहा था इसे अचानक भोपाल डायवर्ट किया गया और यही आपात लैंडिंग करायी गयी. बताया गया कि अचानक आयी तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लेना पड़ा विमान में 172 यात्री सवार थे.
भोपाल हवाई अड्डा के निदेशक ने जानकारी दी कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सूरत से कोलकाता जा रही थी।. तकनीकी समस्या के कारण इसे भोपाल के लिए डायवर्ट कर दिया गया जहां इसकी आपात लैंडिग हो गयी. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है और लैंडिंग भी सुरक्षित रही.
Also Read:
वैक्सीन लगने के बाद इन चीजों से रहें दूर
इंडिगो की इस फ्लाइट में अचानक दुर्गंध आने लगी.इससे तकनीकी खराबी का अंदाजा लगाया गया. कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इसलिए एहतियात के तौर पर यह लैंडिंग करा ली गयी. अब विमान का भोपाल में पूरी तरह परीक्षण किया जा रहा है.
Also Read: वैक्सीन लग गयी तब भी बना रहेगा कोरोना का खतरा
कहां तकनीकी खराबी आयी इसकी जांच की जा रही है. यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए उन्हें दूसरे विमान में बैठाकर कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया.