इंडिगो की फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने की खबर से मचा हड़कंप, जानें क्‍या हुआ इसके बाद

इस संबंध में इंडिगो की ओर से एक बायान भी जारी किया गया है. बयान के अनुसार कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयरबस विमान में जांच की गयी और इस अलर्ट के बारे में पता लगाया गया. जांच के बाद यह बात सामने आयी कि अलर्ट गलती से बज गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 10:00 AM
an image

दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने लगा जिसके बाद पायलटों कोलकाता एटीसी से लैंडिंग का अनुरोध किया. बताया जा रहा है कि धुआं कार्गो होल्ड कंपार्टमेंट से निकल रहा था. इसके बाद कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) हरकत में आया और उसने इंडिगो की उड़ान 6E-2513 सुरक्षित रूप से उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी और हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग को सतर्क किया.

खबरों की मानें तो दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में ऐसा रविवार को हुआ. बताया जा रहा है कि सामान रखे जाने की जगह से धुंआ निकलने की चेतावनी का सायरन बिना किसी कारण के बज उठा. यह घटना विमान के हवाईअड्डे पर उतरने से पहले की है.

इंडिगो का आया बयान

इस संबंध में इंडिगो की ओर से एक बायान भी जारी किया गया है. बयान के अनुसार कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयरबस विमान में जांच की गयी और इस अलर्ट के बारे में पता लगाया गया. जांच के बाद यह बात सामने आयी कि अलर्ट गलती से बज गया था. इसमें कहा गया कि धुंए का पता लगाने की प्रणाली में आवश्यक सुधार किये जा रहे हैं.

Also Read: IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: इंडिगो लायी सस्ते हवाई सफर का जबरदस्त ऑफर, देखें रूट्स और फेयर की डीटेल
डीजीसीए ने भी मामले पर लिया संज्ञान

इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और इस मामले की जांच करने की बात कही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा. यह घटना उड़ान संख्या 6ई 2513 में हुई जिसमें 165 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

करीब 10.20 बजे धुएं का अलर्ट मिला

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि विमान को कोलकाता हवाईअड्डे पर सुबह 10.45 बजे उतरना था लेकिन करीब 10.20 बजे धुएं का अलर्ट मिला इसके बाद पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण सेवा से संपर्क किया और फिर विमान को प्राथमिकता के साथ उतारने के बंदोबस्त किये गये. अलर्ट मिलने के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गयी थीं. यहां चर्चा कर दें कि बीते कुछ महीनों में विभिन्न एयरलाइनों के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाएं सामने आई हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version