इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न पर भड़के विदेश मंत्री एस जयशंकर, कनाडा को दी चेतावनी
जहां ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों ने बीते मंगलवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाये थे. वहीं खालिस्तानी समर्थकों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया. जानें मामले पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
कनाडा में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न का मामला गरमाता जा रहा है. मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कनाडा को साफ शब्दों में चेतावनी दी है और कहा है कि यह दोनों देशों के ‘रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है.’ आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर झांकी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिवंगत इंदिरा गांधी को खून से सनी साड़ी में दर्शाया गया था. जयशंकर ने इस घटना के तार वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़ने का काम किया और कहा कि मुझे लगता है कि इसमें कोई बड़ा मुद्दा शामिल है. साफतौर पर कहूं तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें वोट बैंक की राजनीति के अलावा क्या कारण हो सकता है, कोई ऐसा क्यों करेगा.
कांग्रेस ने मामले को लेकर क्या कहा
कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा की है. पार्टी ने कहा है कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह आग्रह किया है. आपको बता दें कि मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, कनाडा के ब्रेम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली थी.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar speaks on reports of late PM Indira Gandhi's assassination celebration in Canada; says, "…I think there is a bigger issue involved…Frankly, we are at a loss to understand other than the requirements of vote bank politics why anybody would do… pic.twitter.com/VsNP82T1Fb
— ANI (@ANI) June 8, 2023
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट किया कि एक भारतीय के रूप में यह देख कर मुझे पीड़ा हुई कि कनाडा के ब्रेम्पटन में पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया. यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा के सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर सामना किया जाना चाहिए.
कनाडा के हाई कमिश्नर की प्रतिक्रिया
मामले पर कैमरून मैके की प्रतिक्रिया आयी है जो भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर हैं. उन्होंने मामले को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्विटर वॉल पर कैमरून ने लिखा कि कनाडा में एक कार्यक्रम की खबरों से स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था. कनाडा में घृणा या हिंसा के महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है. मैं इन गतिविधियों की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं.
Also Read: खालिस्तानी समर्थकों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया जश्न, वीडियो वायरल
गौर हो कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.