भारत की लौह महिला थीं इंदिरा गांधी, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अंतिम समय तक करती रहीं देश सेवा

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्य तिथि है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी समाधी शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 1:07 PM

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्य तिथि है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी समाधी शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

राहुल गांधी ने इस मौके पर एक ट्वीट कर कहा कि उनकी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रही. राहुल गांधी ने कहा कि उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.

इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने देश के लिए उनके योगदान को भी याद किया. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, देश की सेवा करते हुए देश पर न्योछावर हो जाना ही देश के प्रति असली समर्पण है. पार्टी ने कहा कि, इंदिरा गांधी ने शक्ति का प्रतिनिधित्व किया है. वो भारत की लौह महिला थीं.

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके आवास पर कर दी गई थी. उन्ही के दो सुरक्षा कर्मियों ने उनकी हत्या कर दी थी. सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर बेअंत सिंह और कांस्टेबल सतवंत सिंह उनपर फायरिंग की थी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version