Loading election data...

Indo Bangladesh Border: बीएसएफ ने 20.5 Kg गांजा के साथ 29 मवेशी के सिर बरामद किए, दो तस्कर गिरफ्तार

Indo Bangladesh International Border: सीमा सुरक्षा बल (BSF) त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए 20.5 किलो गांजा के अलावा भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2022 5:42 PM
an image

Indo Bangladesh International Borders: सीमा सुरक्षा बल (BSF) त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए 20.5 किलो गांजा के अलावा भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया है. बीएसएफ जवानों ने इसके साथ ही 29 मवेशी के सिर बरामद किया है. जिनकी कीमत 2.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

दो तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ के जवानों ने इसके साथ ही 10,500 बांग्लादेशी टका भी बरामद किया गया है. सीमा सुरक्षा बल के पीआरओ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ की ओर से 14 और 15 मई को विभिन्न अभियानों में दो तस्करों को भी पकड़ा गया था.


मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा अभियान

इससे पहले बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए अलग-अलग घटनाओं में 2281 बोतल फेंसिडिल व 20.5 किलो गांजा जब्त किया था. इस मामले में दो फेंसिडिल तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. फेंसिडिल व गांजा को बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था. बीएसएफ के अनुसार जब्त फेंसिडिल की बोतलों का मूल्य 3.51 लाख रुपये है. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए मादक पदार्थों की होने वाली तस्करी के खिलाफ बीएसएफ की टीम लगातार अभियान चला रही है.

Exit mobile version