Indo-China Border: लद्दाख दौरे पर सेना प्रमुख! गोगरा-हॉट स्प्रिंग से दोनों सेनाओं की हो रही है वापसी

Army General In Ladakh: शनिवार 10 सितंबर को भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शनिवार को लद्दाख दौरे पर रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चल रही विघटन प्रक्रिया के बीच जनरल मनोज पांडे लद्दाख का दौरा करने वाले है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 9:17 AM
an image

Army General In Ladakh: शनिवार 10 सितंबर को भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शनिवार को लद्दाख दौरे पर रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चल रही विघटन प्रक्रिया के बीच जनरल मनोज पांडे लद्दाख का दौरा करने वाले है. बता दें कि कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 16वें दौर में चर्चा के परिणामस्वरूप, भारतीय और चीनी सेनाओं ने कल गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स (पीपी-15) के क्षेत्र में विघटन शुरू कर दिया. एक संयुक्त बयान में कहा कि भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16वें दौर में दोनों पक्षों के बीच गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्रों में अलगाव पर सहमति बन गई है.

भारत की ओर से जल्द जारी हो सकता है बयान

जानकारी हो कि 16वें दौर की बैठक 17 जुलाई को हुई थी. अब इससे संबंधित विवरण का इंतजार है और ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि भारत की ओर से जल्द ही इससे संबंधित बयान जारी किया जा सकता है. हालांकि इस वार्ता कि शुरुआत के तुरंत बाद ही सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा था कि यह संभावना है कि भारतीय पक्ष अपनी स्थिति को घर्षण बिंदु से करम सिंह हिल फीचर की ओर ले जा सकता है, जबकि चीनी चीनी क्षेत्रों में उत्तर की ओर वापस जा सकते हैं.

चीनी सेना ने की थी LAC पर स्थिति को बदलने की कोशिश

बता दें कि मई 2020 से जब चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर स्थिति को बदलने की कोशिश की थी तो दोनों पक्षों को पैट्रोलिंग पॉइंट 15 के पास एक दूसरे के विपरीत तैनात किया गया है, जो एक घर्षण बिंदु के रूप में उभरा हुआ है. पिछले महीने, भारतीय और चीनी सेनाओं ने एक डिवीजन कमांडर-स्तरीय बैठक की, जहां उन्होंने लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने से संबंधित मामलों पर चर्चा की है.

Also Read: Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, हरियाणा-यूपी में डूबने से 11 लोगों की मौत

भारत ने चीन को दी दुस्साहस के खिलाफ चेतावनी

इस मुद्दे पर चर्चा से पूर्व भारत और चीन के बीच एक और वार्ता हुई जिसमें चीनी वायु सेना द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बारे में बातचीत की गयी. यह वार्ता भारत और चीन के बीच चुशुल सेक्टर में की गयी थी. बताया जा रहा है कि इस वार्ता के दौरान भारत ने चीन को किसी भी दुस्साहस के खिलाफ चेतावनी दी और इस विघटन प्रक्रिया के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का दौरा अहम माना जा रहा है.

Exit mobile version