भारत और चीन के बीच लद्दाख में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच पिछले 8 महीने से गतिरोध जारी है. कई दौर की बातचीत के बाद भी चीन अपने करतूत से बाज नहीं आ रहा है. सेटेलाइट इमेज से बड़ा खुलासा हुआ है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) भारतीय सीमा के करीब निर्माण कार्य अब भी जारी रखा है.
इंडिया टुडे के अनुसार चीन लद्दाख सीमा पर हेलीपैड का निर्माण कर रहा है. जो की सेटेलाइट इमेज में साफ नजर आ रहा है. चीन ने हेलीपोर्ट निर्माण भारत के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) एयरबेस के ठीक विपरीत कर रहा है और 16,700 फीट पर, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और 255-किलोमीटर दरबुक-श्योक-डीबीओ सड़क के बेहद करीब है. खबर है चीन अक्टूबर 2019 से ही इसका निर्माण कर रहा था. इससे पहले भी सेटेलाइट इमेज से पता चला था कि पैंगोंग झील के करीब चीन ने ऐयरबेस तैयार कर रहा है.
इधर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) लद्दाख में चीन-भारत गतिरोध के बीच चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में विकास गतिविधियों को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं और देश में भी वैसी ही गतिविधियां अंजाम दी जा रही हैं.
जनरल रावत ने कहा, लद्दाख में गतिरोध अभी जारी है. चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में कुछ विकास संबंधी गतिविधियां हो रही हैं. हर राष्ट्र अपने रणनीतिक हितों के आधार पर अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिये तैयारी जारी रखेगा. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर ज्यादा चिंता होनी चाहिए क्योंकि, हम अपनी तरफ भी ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिये भारतीय सशस्त्र सेनाएं कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी.
गौरतलब है कि चीन के साथ लद्दाख में उस समय तनाव बढ़ गया जब दोनों ओर की सेनाएं आपस में उलझ गयीं थी और झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे. उस झड़प में बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी मारे गये थे, लेकिन चीन अब तक मारे गये सैनिकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया है. उस घटना के बाद चीन और भारत के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है.
posted by – arbind kumar mishra