India China News: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेना पीछे हटी, जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग
India China News: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना पीछे हट चुकी हैं. जिससे एलओसी पर चार साल बाद स्थिति सामान्य होती दिख रही है.
India China News: भारत और चीन के बीच महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के सैनिकों की वापसी पूरी हो चुकी है. गतिरोध वाले स्थानों-डेमचोक और देपसांग में सेन पीछे हट चुकी है. अब बहुत जल्द पेट्रोलिंग शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
दिवाली के मौके पर एलओसी पर मिठाइयों का आदान-प्रदान
एलओसी पर दिवाली के मौके पर भारत और चीन के सैनिकों में दोस्ताना संबंध देखने को मिला. गुरुवार को दिवाली के मौके पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा.
पिछले चार का गतिरोध होगा समाप्त
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने पर दोनों देशों के बीच बनी सहमति को चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प
जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भीषण झड़प हुई थी. जिसके बाद पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध बरकरार था और भारत-चीन संबंध बेहद खराब हो चुके थे. 25 अक्टूबर को बताया था कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है.
पूर्वी लद्दाख के मुद्दे पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई थी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 23 अक्टूबर को कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई थी. जिसमें दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुख के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर बातचीत हुई थी.