भारत-म्यांमार बॉर्डर की होगी फेंसिंग, सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार अभेद्य सीमाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्री ने ट्वीट कर बताया, सरकार ने 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया है.

By ArbindKumar Mishra | February 6, 2024 7:44 PM

देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़े लगाने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर दी है.

मोदी सरकार ने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़े लगाने का लिया फैसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार अभेद्य सीमाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्री ने ट्वीट कर बताया, सरकार ने 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया है.


Also Read: ‘नकल पर नकेल’: लोकसभा में परीक्षा बिल पास, 10 साल जेल, 1 करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान, जानें खास बातें

‘हाइब्रिड’ निगरानी प्रणाली के माध्यम से लगाए जाएंगे बाड़े

भारत-म्यांमा सीमा पर ‘हाइब्रिड’ निगरानी प्रणाली के माध्यम से बाड़ लगाने की दो पायलट परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.

Also Read: UCC Explainer: ‘लिव-इन’ की सूचना नहीं देने पर जेल, शादी के एक साल तक तलाक पर रोक, जानें यूसीसी की खास बातें

अमित शाह ने साल की शुरुआत में भी फेंसिंग की कर दी थी घोषणा

मालूम हो 2024 के शुरुआत में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा की तरह भारत-म्यांमा सीमा पर कांटेदार बाड़ लगाई जाएगी. म्यांमा के साथ भारत के चार राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम 1,643 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले खुलेगी मनमोहन सरकार की पोल, कांग्रेस के खिलाफ BJP का बड़ा दांव

Next Article

Exit mobile version