19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के मामले में एमपी का इंदौर लगातार छठी बार टॉप पर, गुजरात का सूरत दूसरा सबसे खूबसूरत शहर

केंद्र के वार्षिक सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया, जबकि सूरत और नवी मुंबई ने क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया है. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022' में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से शनिवार को भारत में साफ-सुथरे शहरों के सर्वेक्षण के नतीजों को घोषित कर दिया है. मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार छठी बार टॉप पर बना हुआ है. वहीं, गुजरात का सूरत शहर भारत के दूसरे सबसे खूबसूरत शहर के ताज को अपने सिर पर बरकरार रखा है. इन दो शहरों के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का नंबर है. सबसे बड़ी बात है कि पिछले साल तीसरे पायदान पर रहने वाला विजयवाड़ा फिसल गया है और नवी मुंबई के सिर तीसरे स्थान का मुकुट पहना दिया गया है.

नवी मुंबई तीसरे स्थान पर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र के वार्षिक सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया, जबकि सूरत और नवी मुंबई ने क्रमश: दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया है. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022′ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का स्थान है. इंदौर और सूरत ने इस साल बड़े शहरों की श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि विजयवाड़ा ने अपना तीसरा स्थान गंवा दिया और यह स्थान नवी मुंबई को मिला.

सौ से कम शहरी निकायों में त्रिपुरा टॉप पर

सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य भी मौजूद थे. एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र का पंचगनी पहले स्थान पर रहा. इसके बाद छत्तीसगढ़ का पाटन (एनपी) और महाराष्ट्र का करहड़ रहा. एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में हरिद्वार गंगा के किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर रहा. इसके बाद वाराणसी और ऋषिकेश रहे.

गंगा किनारे वाले शहर में बिजनौर अव्वल

सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, एक लाख से कम आबादी वाले गंगा के किनारे बसे शहरों में बिजनौर पहले स्थान पर रहा. इसके बाद क्रमशः कन्नौज और गढ़मुक्तेश्वर का स्थान रहा. सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के देवलाली को देश का सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड चुना गया. स्वच्छ सर्वेक्षण का सातवां संस्करण स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की प्रगति का अध्ययन करने और विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को रैंक देने के लिए आयोजित किया गया था.

Also Read: Indore News : शौचालय पर लिख दिया ‘खेड़ापति हनुमान मंदिर’, मचा हंगामा, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का मामला
स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को महाहत्मा गांधी की जयंती पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ समारोह में छह स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, ये पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2022, स्वच्छता ही सेवा 2022, सुजलम 1.0 और 2.0, जल जीवन मिशन (जेजेएम) कार्यात्मक आकलन, हर घर जल प्रमाणीकरण और स्टार्टअप ग्रैंड चलैंज हैं. फिलहाल केंद्र सरकार के दो अहम कार्यक्रमों -स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) और जल जीवन मिशन (जेजेएम),का क्रियान्वयन किया जा रहा है. एसबीएम-जी की शुरुआत दो अक्टूबर, 2014 को की गई थी जिसका मकसद खुले में शौच पर पाबंदी लगाना था. इसके पांच साल बाद देश के सभी गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिए गए. इसके बाद एसबीएम-जी 2.0 की शुरुआत वर्ष 2020 में गांवों में खुले में शौच से मुक्ति के स्तर को बरकरार रखने और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें