भारत में बड़े हमले की साजिश नाकाम! पाक, चीन और हांगकांग में ट्रेंड खतरनाक शख्स इंदौर से गिरफ्तार
इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. NIA रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस ने संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि, सरफराज मेमन, पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया था.वो भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में था.
NIA की सीक्रेट रिपोर्ट के आधार पर इंटेलिजेंस और इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस ने संदिग्ध आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ये कार्रवाई रविवार रात को इंदौर के चंदन नगर में की है. रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया था कि 12 साल हांगकांग में रहा। सरफराज मेमन, पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया था.वो भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में था. अब मुंबई ATS सरफराज से पूछताछ करेगी.
We received input about a suspicious person from Indore Police and NIA. A team of Mumbai Police reached Indore to interrogate him. He used to stay in Indore's Chandan Nagar area. He has lived in China and Hong Kong for several years: Rajat Saklecha, DCP Intelligence pic.twitter.com/mm5ZQKsWEi
— ANI (@ANI) February 28, 2023
NIA ने मुंबई और इंदौर पुलिस को किया था अलर्ट
आपको बता दें कि, NIA ने इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सरफराज मेमन को लेकर अलर्ट जारी किया था. एनआईए की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था कि यह खतरनाक आतंकी देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा है. NIA ने मुंबई पुलिस को ई-मेल कर सरफराज मेमन का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भेजा था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस से इस बाबत संपर्क साधा था. मुंबई पुलिस ने बताया था कि इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला सरफराज मेमन पाकिस्तान,चीन और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा है और वह देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. इसके बाद इंदौर पुलिस भी चौकन्नी हो गई और सरफराज की तलाश में जुट गई थी.
NIA और ATS के इनपुट के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इससे पहले संदिग्ध आतंकवादी सरफराज मेनन के मुंबई में होने की आशंका जताई गई थी. एनआईए ने सरफराज को लेकर अलर्ट भी जारी किया था. मुंबई और इंदौर पुलिस को सरफराज से जुड़े दस्तावेज भी मुहैया कराए गए थे. इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस जांच कर रही है. सरफराज इंदौर में बहुत पहले रहा था. कमिश्नर ने बताया कि सरफराज के घर पर दबिश दी गई थी, लेकिन वहां उसके परिवार के लोग ही मिले थे. पुलिस ने सरफराज के माता-पिता को चंदननगर पुलिस थाने लाई थी, जिसके बाद वह देर रात खुद थाने में पहुंच गया। फिलहाल पुलिस सरफराज से पूछताछ कर रही है. सरफराज से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आखिरकार वह इन देशों में क्यों गया था और किन लोगों के संपर्क में था?