गुजरात चुनाव 2022: इसुदान गढ़वी के CM फेस बनाते ही AAP को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए इंद्रनील राजगुरु

गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गयी कि गुजरात में इसुदान गढ़वी AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे. इसके बाद इंद्रनील राजगुरु के आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की खबर आयी.

By Amitabh Kumar | November 5, 2022 8:22 AM

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गयी है और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्रम में गुजरात विधानसभा के पूर्व सदस्य इंद्रनील राजगुरु ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. यहां चर्चा कर दें कि वह आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी में जाने से पहले भी वह कांग्रेस में ही सेवा दे रहे थे. वह आप में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे.

पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल

पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि इंद्रनील राजगुरु जी एक विचारधारा से जुड़े हुए थे और आज उसी विचारधारा के साथ काम करने के लिए यह पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं. वहीं राजगुरु ने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है. इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं. लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है.

इसुदान गढ़वी AAP के सीएम उम्मीदवार

गौर हो कि आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गयी कि गुजरात में इसुदान गढ़वी AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे. इसके बाद इंद्रनील राजगुरु के आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की खबर आयी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जानें किसपर पार्टी ने जताया भरोसा
गुजरात में कांग्रेस की राह आसान नहीं

उल्लेखनीय है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. इस बार प्रदेश में कांग्रेस की राह आसान नजर नहीं आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 के गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के साथ कई नेता नजर नहीं आने वाले हैं. इन्हीं नेताओं में से एक नाम पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का है जो भाजपा का दामन थाम चुके हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 का हाल

यदि आपको याद हो तो साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बाद के वर्षों में कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version