उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani House Antilia) के घर के बाहर खड़े एक लावारिस वाहन में गुरूवार को विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं. इसके बाद मुंकई पुलिस अलर्ट हो गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकेल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक वाहन मिला.
Maharashtra: Police personnel deployed at check posts in Mumbai after a suspicious vehicle carrying gelatin was found on Carmichael Road yesterday.
Visuals from Mahalaxmi area. pic.twitter.com/GvbdRJqtYU
— ANI (@ANI) February 25, 2021
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी काफी देर तक अंबानी के घर के परिसर के बाहर खड़ी थी. शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक में प्रयुक्त होने वाले जिलेटिन की छड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है. यह सूचना मिलते ही बीडीडीएस, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लोकल डीसीपी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. वहीं मुंबई पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है.
Also Read: ‘पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौते के बावजूद सीमा पर सैनिकों की तैनाती में नहीं होगी कमी’
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर को अंबानी परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक जो स्कॉर्पियो मिली है उसका नंबर प्लेट मुकेश अंबानी के घर में इस्तेमाल की जा रही रेंज रोवर के नंबर प्लेट से मैच करता है. इस बात से जांच अधिकारी हैरान रह गये. अब पुलिस और एटीएस इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच कर रही हैं.
वहीं इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंदर में आने वाले कार्मिकेल रोड पर आज एक संदिग्ध वाहन मिला जिसके बाद बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वाड टीम और पुलिस दल मौके पर पहुंचे हैं. इसमें यह एक असेंबल विस्फोटक डिवाइस नहीं है, घटना की चांज जारी है.