देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले हर पांच में से दो राज्यों में 20 प्रतिशत से ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के अनुसार भारत के 741 जिलों में 40% या उनमें से 301 में, 1 मई से 7 मई तक एक सप्ताह के बीच में कोरोना संक्रमण के मामलों की दर 20% या उससे अधिक दर्ज की गयी.
इनमें से 15 जिलों में संक्रमण की दर 50 फीसद से ज्यादा है. इनमें से कई राज्यों में टेस्टिंग के आंकड़े जारी नहीं किये गये है जिससे यह पता नहीं चलता कि संक्रमण के मामलों में बढोतरी टेस्टिंग बढ़ने की वजह से हुई है या संक्रमण की दर बढ़ने का कोई दूसरा बड़ा कारण है. जिन राज्यों के जिलों में संक्रमण की दर सबसे ज्यादा है उनमें अरुणाचल प्रदेश का चांगलांग जिला सबसे आगे है यहां संक्रमण की दर 91.50 प्रतिशत है.
दूसरे नंबर पर पुडुचेरी का यानम जिला है जहां संक्रमण की दर 78 फीसद है. इसके बाद राजस्थान का बिकानेर जिला आता है जहां संक्रमण की दर 75.20 है. इसी तरह इसमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिले शामिल हैं जो संक्रमण के मामलों में से दूसरे राज्य के जिलों से आगे हैं.
देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों में कई जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर में भी भारी बढोतरी देखी जा रही है. जिन जिलों में संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है उनमें हरियाणा के चार जिले शामिल है जहां संक्रमण का दर सबसे ज्यादा है. हरियाणा के नूह जिले में संक्रमण की दर 64. 30 है. इन चारों जिलों में जिनमें नूह के बाद सोनीपत, भिवानी और पानीपत आते हैं यहां भी संक्रमण का दर 50 फीसद के पार है.