उरी में घुसपैठ की कोशिश, कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग कर रहे जवानों के साथ बहस-फायरिंग, एक सैनिक घायल
Jammu & Kashmir Firing: सेना के जवान कुपवाड़ा के लस्सीपुरा गांव में पेट्रोलिंग पर थे. पेट्रोलिंग टीम गांव में थोड़ी देर के लिए रुकी थी.
Jammu & Kashmir Firing: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उरी में भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं, कुपवाड़ा में पेट्रोलिंग के लिए निकले जवानों के साथ दो लोगों ने बहस की. इसके बाद दो राउंड गोली चली, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी () ने सोमवार को यह जानकारी दी.
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई, जब सेना के जवान कुपवाड़ा के लस्सीपुरा गांव (Lassipura Village) में पेट्रोलिंग पर थे. पेट्रोलिंग टीम (Patrol Team) गांव में थोड़ी देर के लिए रुकी थी. इसी दौरान दो लोग वहां पहुंचे और बहस करने लगे. बात बढ़ गयी और दो राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया.
A firing incident occurred today afternoon when an Army patrol was in Village Lassipura, Kupwara. The patrol was on a tactical break when two personnel entered into an argument leading to two rounds being fired and injuring one soldier: PRO Defence Srinagar, J&K
— ANI (@ANI) September 20, 2021
घायल जवान को तत्काल पास के मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. स्थानीय पुलिस को जांच में सेना पूरी मदद कर रही है.
दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में सीमा पार से हो रही घुसपैठ (Infiltration) को सेना के जवानों ने विफल कर दिया. सूत्रों ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सीमा पार नहीं कर पाया. फिर भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है.
An infiltration bid was foiled by the Indian Army in Uri sector of Jammu and Kashmir, along the Line of Control (LoC). However, to make sure that nobody has crossed over, search operations are being carried out in that area: Sources
— ANI (@ANI) September 20, 2021
Posted By: Mithilesh Jha