भारतीय सीमा पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने मार गिराया, हेरोइन जब्त
पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर ड्रोन भेजना का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पंजाब के अमृतसर में हेराइन के साथ पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. साथ ही ड्रोन के जरिए लाये हेरोइन को जब्त कर लिया है.
सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन भेजने का सिलसिला जारी है. ड्रोन के जरिए पाकिस्तान कभी हथियार तो कभी प्रतिबंधित ड्रग की खेप भारत अवैध तरीके से भेजता रहता है. ताजा मामला पंजाब के अमृतसर के रोरनवाला कलां का है. जहां हेरोइन की खेप लेकर सीमापार से एक ड्रोन आ गया. वहीं, हेरोइन का पैकेट ले जा रहे पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. बताया जा रहा है कि क्वाडकॉप्टर की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया. वहीं, एक खेत से जवानों ने संदिग्ध हेरोइन बरामद कर उसे जब्त कर लिया.
Punjab | A quadcopter, carrying 1 packet of suspected heroin seized by BSF troops in the farming field near Roranwala Kalan in Amritsar district. They had fired at it after hearing its sound while entered from Pakistan side today at about 2:35am: PRO, Punjab Frontier, BSF pic.twitter.com/41hWyiM2db
— ANI (@ANI) December 5, 2022
जम्मू कश्मीर और पंजाब के जिलों में बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजे जा रहे हैं. बीते एक सप्ताह पहले भी पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के अमृतसर के चाहरपुर में ड्रोन भेजा गया था. हालांकि, भारतीय सीमा में घुसने के बाद बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया. लेकिन काफी समय से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजना का सिलसिला चल रहा है. हालांकि भारतीय सीमा पर तैनात चौकस जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को हर बार मार गिराया है. लेकिन समय के साथ समस्या गहराती जा रही है.
भारतीय जवानों ने कसी कमर: गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल बढ़ गयी है. अब ड्रोन के आगमन को रोकने के लिए भारतीय जवान कड़ी निगरानी रखने की कवायद कर रही है. इस कड़ी में भारतीय सीमा पर आतंकवादी घटनाओं और दुश्मन के ड्रोन पर नजर रखने के लिए सेना 5500 ड्रोन तैनात करने जा रहे हैं. इसको लेकर बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने भी जानकारी दी है.
भारतीय सीमा पर तैनात होंगे 5500 ड्रोन: पंकज कुमार ने कहा कि हम ड्रोन विरोधी मोर्चे पर अपनी तैयारी टाइट कर रहे हैं. सीमाओं पर प्रणालियां तैयार की जा रही हैं, जो बहुत प्रभावी और उपयोगी होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन का पता लगाने के लिए हम नयी तकनीक का भी परीक्षण कर रहे हैं और कुछ राज्य पुलिस के साथ मिलकर हमने अतिरिक्त तैनाती भी की है. डीजी बीएसएफ ने बताया कि इसको लेकर हम जल्द ही 5500 अतिरिक्त कैमरे लगाएंगे.