Jammu-Kashmir: आतंकियों की घुसपैठ को जवानों ने किया नाकाम, एक आतंकी ढेर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन
Jammu-Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पहरा दे रहे जवानों ने उन्हें देख लिया. आतंकी शाहपुर सेक्टर से रात दो बजे के करीब भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे. इधर, घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होता देख जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना के मुस्तैद जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज यानी रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश की तैयारी हो रही थी. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
भारतीय सीमा में दाखिल होने की कर रहे थे कोशिश: एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पहरा दे रहे जवानों ने उन्हें देख लिया. आतंकी शाहपुर सेक्टर से रात दो बजे के करीब भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे. इधर, घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होता देख जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी.
एक आतंकी की मौत, बाकी भागने में सफल: घुसपैठ को देख सेना के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया जबकि उसके बाकी साथी जंगल की ओर भागने में सफल रहे. वहीं, घटना को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया, अभियान के दौरान गोलीबारी में एक शव पाया गया और अन्य घुसपैठिये जंगल में भाग गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि सेना को घेराबंदी वाले इलाके में दो और पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का संदेह है.
भाषा इनपुट के साथ