Maharashtra minister Chandrakant Patil News : महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के ऊपर स्याही फेंकी गयी है. बताया जा रहा है कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के बारे में चंद्रकांत पाटिल की कथित टिप्पणी को लेकर पुणे के उपनगरीय इलाके पिंपरी में शनिवार को उन पर स्याही फेंकी गयी. मामले को लेकर पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे जो जानकारी दी है, उसके अनुसार पुलिस ने पाटिल पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पर तब स्याही फेंक रहा है जब वह पिंपरी चिंचवाड़ स्थित एक इमारत से निकल रहे थे. लेकिन मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया.
औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरन महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के बारे में की गयी कथित टिप्पणी के बाद यह हमला किया गया. हमले से पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया. शुक्रवार को औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटिल ने मराठी में कहा था कि आंबेडकर और फुले ने शैक्षणिक संस्थान चलाने के लिए सरकारी अनुदान नहीं मांगा, उन्होंने लोगों से स्कूल और कॉलेज शुरू करने के लिए धन इकट्ठा करने के लिए ‘‘भिक्षा’’ मांगी. ‘‘भिक्षा’’ शब्द के प्रयोग से विवाद खड़ा हो गया.
Also Read: न लें हमारे धैर्य की परीक्षा, महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर गरजे शरद पवार, कहा- एकसाथ आये सभी दल
शनिवार रात महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि वह इस तरह के हमलों से डरते नहीं हैं और सभी विपक्षी नेताओं को इसकी निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देशों का पालन करने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की.