INS Mormugao: नौसेना के इस ‘विध्वंसक’ को देख उड़ जाएंगे चीन और पाकिस्तान के होश, जानिए खासियत

आईएनएस मोरमुगाओ ने सुपरसोनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद कर यह साफ कर दिया है कि भारत के दुशमनों की वो समुद्र में ही जल समाधी बना देगा. दरअसल, समुद्र में बढ़ती चीनी दखलअंदाजी के बीच भारत भी अपनी सामरिक ताकत बढ़ा रहा है. ऐसे में मोरमुगाओ हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन की मौजूदगी को कड़ी टक्कर देगा.

By Pritish Sahay | May 23, 2023 1:41 PM

चीन पाकिस्तान समेत भारत के तमाम दुश्मनों के पस्त हो जाएंगे हौसले.. थल, जल और वायु कहीं की भी लड़ाई में भारत दुश्मनों के दांत खट्टे कर देगा. जी हां, क्योंकि देश की बढ़ती ताकत में अब और इजाफा हो गया है. दरअसल, भारतीय नौसेना के स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने समुद्र में तैरने वाले सुपरसोनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल दिसंबर में ही यह मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना को समर्पित किया था.

सबसे घातक स्वदेशी युद्धपोत: आईएनएस मोरमुगाओ भारत में बने शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है. 7400 टन वजनी मोरमुगाओ युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है. इसकी लंबाई 163 मीटर है और चौड़ाई 17 मीटर. इसमें लैस ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी घातक मिसाइल किसी भी सेना को नेस्तनाबूद कर सकती है. इसका रडार सिस्टम भी काफी उन्नत है, जो लंबी दूरी के टारगेट का भी सही लोकेशन ट्रेस कर लेता है.

चीन के मंसूबे में फेर देगा पानी: गौरतलब है कि समुद्र में बढ़ती चीनी दखलअंदाजी के बीच भारत भी अपनी सामरिक ताकत बढ़ा रहा है. ऐसे में मोरमुगाओ हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन की मौजूदगी को न सिर्फ कड़ी टक्कर देगा बल्कि जरूरत पड़ने पर ड्रैगन के खतरनाक मंसूबों को भी जल समाधि दे देगा.

Also Read: बाइक के बाद अब ट्रक की सवारी करते दिखे राहुल गांधी, ड्राइवरों से मिलकर जानी उनकी समस्याएं, देखें वीडियो
खासियत

  • आईएनएस मोरमुगाओ इस्राइल का रडार एमएफ-स्टार सिस्टम से लैस है. जो लंबी दूरी के लक्ष्यों का भी बड़ी आसानी से पता लगा सकता है. इसके अलावा यह दुश्मनों के रडार को चकमा देने में भी पूरी तरह से सक्षम है. यह 300 किमी दूर के टारगेट को बड़ी आसानी से भेद सकता है.

  • इस युद्धपोत में अत्याधुनिक सेंसर लगे हैं जो दुश्मन के हमले की सटीक जानकारी देता है. कई लोग तो इसे दुनिया का सबसे खतरनाक मिसाइल करियर मानते हैं.

  • स्वदेशी आईएनएस मोरमुगाओ में स्वदेश में ही बनी बराक और ब्रह्मोस मिसाइल लगाया गया है. जो काफी उन्नत और लक्ष्य को भेदने में काफी सटीक हैं. मोरमुगाओ को भारत में बने सबसे घातक युद्धपोतों में गिना जा सकता है.

  • आईएनएस मोरमुगाओ 163 मीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा है. पानी में उतरने पर इसकी डिस्प्लेसमेंट क्षमता 7400 टन है.

  • मोरमुगाओ युद्धपोत में जमीन से हवा, जमीन से जमीन में मार करने वाली मिसाइल लगी है.

  • समुद्र के भीतर दुश्मन की पनडुब्बियों को भी यह बड़ी आसानी से ढेर कर सकता है. यह स्वदेशी टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर से भी लैस है.

Next Article

Exit mobile version