कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए मस्जिदों को ऑडियो संदेश चलाने का निर्देश
coronavirus : कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने राज्य की सभी मस्जिदों को कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने लाउडस्पीकरों से दिन में चार बाद ऑडियो संदेश चलाने का निर्देश दिया है.
कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने राज्य की सभी मस्जिदों को कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने लाउडस्पीकरों से दिन में चार बाद ऑडियो संदेश चलाने का निर्देश दिया है.
राज्य के वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रविवार को एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि मस्जिदों को बोर्ड द्वारा भेजी गईं तीन भाषाओं में ऑडियो संदेश चलाना होगा. अधिसूचना के अनुसार सुबह 10 बजे, शाम 4 बजे तथा 6 बजे और रात 8 बजे संदेश चलाना होगा.
अधिसूचना में सभी जिला पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को चिह्नित किया गया है. मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पहले ही रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य सरकार के साथ सहयोग करने और मस्जिदों के बजाय घरों में ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय को धन्यवाद दिया है.
गौरतलब है कि इस बार कई जगहों पर जुमे को भी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गयी. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से यह आग्रह किया था कि लोग घर से नमाज अदा करें.