18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लश्कर, ISI और जैश के निशाने पर दिल्ली! स्वतंत्रता दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को किया अलर्ट

इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. अपने करीब 10 पन्नों वाली रिपोर्ट में आईबी ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के साजिश रचने की आशंका जाहिर की गई है.

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली लश्कर-ए-तयब्बा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों के निशाने पर है. एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सचेत करते हुए कहा है कि ये आतंकवादी संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली को दहलाने के लिए किसी भी प्रकार की साजिश रच सकते हैं.

दिग्गज नेताओं को निशाना बना सकते हैं आतंकी संगठन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. अपने करीब 10 पन्नों वाली रिपोर्ट में आईबी ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के साजिश रचने की आशंका जाहिर की गई है. आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहता है. इसमें कई दिग्गज नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है.

आईबी रिपोर्ट में शिंदे आबे का भी जिक्र

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईबी ने दिल्ली पुलिस को जारी किए गए अलर्ट में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदे आबे का भी जिक्र किया है, जिनकी पिछले महीने ही हत्या कर दी गई थी. आईबी की ओर से दिल्ली पुलिस को दिए गए निर्देश में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही, आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पर मंडरा रहा ‘ड्रोन जिहाद’ का खतरा, खुफिया रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट जारी
रोहिंग्या और अफगानी नागरिकों वाले इलाकों में चौकसी का निर्देश

आईबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तयब्बा और जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली को दहलाने के लिए यूएवी और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते है. इसलिए सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)चौकस रहने का निर्देश दिया है. आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है जहां रोहिंग्या और अफगानी नागरिक निवास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें