Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के बारे में कुछ रोचक तथ्य
independence day भारत की आजादी के लिए पहला संघर्ष 1857 में हुआ था. जिसे सिपाही विद्रोह या 1857 का भारतीय विद्रोह के नाम से जानते हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व मंगल पांडे ने किया था. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, बहादुर शाह जफर, तात्या टोपे और नाना साहिब ने 1857 में ब्रिटिश सैनिकों के खिलाफ विद्रोह किया था.
देश में इस समय अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. 13 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की गयी, जो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा. इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों, संगठनों, निजी संस्थानों और सरकारी संस्थानों को अपने आवास, ऑफिस में तिरंगा फहराने का आह्वान किया. जिसके बाद देशभर से तिरंगा यात्रा और फहराने की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. इस बार का 15 अगस्त बेहद खास होने वाला है, क्योंकि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर हमें स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आइये इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें जानें.
1. भारत की आजादी के लिए पहला संघर्ष 1857 में हुआ था. जिसे सिपाही विद्रोह या 1857 का भारतीय विद्रोह के नाम से जानते हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व मंगल पांडे ने किया था. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, बहादुर शाह जफर, तात्या टोपे और नाना साहिब ने 1857 में ब्रिटिश सैनिकों के खिलाफ विद्रोह किया था.
2. स्वदेशी आंदोलन, जिसे अब मेक इन इंडिया अभियान के रूप में जाना जाता है, 1900 के दशक में शुरू हुआ था. उस दौरे में बाल गंगाधर तिलक ने इसे शुरू किया था. उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने और भारत में बने सामानों का उपयोग करने के लिए एक अभियान शुरू किया. इसी के तहत बाल गंगाधर तिलक और जेआरडी टाटा ने भारत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए बॉम्बे स्वदेशी को-ऑप स्टोर्स कंपनी लिमिटेड की स्थापना की.
3. भारत का पहला राष्ट्रीय ध्वज 1904 में स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता द्वारा डिजाइन किया गया था.
4. भारत का राष्ट्रीय ध्वज पहली बार कोलकाता के गिरीश पार्क में फहराया गया था.
5. भारत के वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज का पहला संस्करण मूल रूप से 1921 में आंध्र प्रदेश के एक शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकय्या द्वारा डिजाइन किया गया था.
6. 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर ने ‘भारतो भाग्य बिधाता’ गीत की रचना की थी. जिसे बाद में जन गण मन नाम दिया गया. भारत की संविधान सभा ने इसे 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया.
7. भारत के वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज को आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया और 15 अगस्त 1947 को फहराया गया.
8. भारतीय नागरिकों को चुनिंदा अवसरों को छोड़कर आज से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं थी. यह उद्योगपति नवीन जिंदल द्वारा एक दशक की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बदल गया. जिसके बाद झंडा कानून में बदलाव किया गया. जिसके अनुसार अब देश का हर नागरिक कभी भी दिन-रात तिरंगा अपने घर पर फहरा सकता है. हालांकि इस दौरान सभी तिरंगा का सम्मान और गरीमा का ख्याल रखना जरूरी होगा.