देश में बढ़ते कोरोनो संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का निलंबन 31 दिसंबर 2020 के अंत तक बढ़ा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 नवंबर के एक परिपत्र में कहा कि भारत में और उससे उड़ान भरने वाली सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 31 दिसंबर तक निलंबित रहेंगी. हालांकि, ये प्रतिबंध DGCA द्वारा अनुमोदित कार्गो संचालन और सेवाओं पर लागू नहीं होंगे.
DGCA ने यह भी कहा कि सीमित मार्गों पर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अधिकारियों द्वारा मामले के आधार पर संचालन की अनुमति दी जा सकती है. इससे पहले डीजीसीए ने पहले ही निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 30 नवंबर तक के लिए निलंबित कर दिया था. गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के लगाये गये लॉकडाउन के चलते 23 मार्च से भारत में सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया.
इसके कारण सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. लेकिन विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई से और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत चल रही हैं.
Also Read: Coronavirus : देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 44 हजार से अधिक नये मामले, गोपाल राय पॉजिटिव
भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन सहित लगभग 20 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट का गठन किया है। दो देशों के बीच एक एयर बबल पैक्ट के तहत, विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को उनके क्षेत्र के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा सकता है. महामारी की स्थिति के बीच दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को भारत में शेड्यूल्ड घरेलू यात्री उड़ानें फिर से शुरू हुईं.
भारत में कोरोना वायरल का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछल 24 घंटे में कोविड-19 के 44,489 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,66,705 हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 524 लोगों की मौत हो गयी है. नये मौतों के अनुसार देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई.
देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोराना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जबकि 86,79,138 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में लगातार 16 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों की 4.88 प्रतिशत है. देश में कुल 86,79,138 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.
Posted By: Pawan Singh