14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून तक स्थगित रहेगा अंतराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन : डीजीसीए

लॉकडाउन (Lockdown in india) के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय (central Home Ministry) के नए दिशा-निर्देश के बाद विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA)ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों (International commercial flights) का परिचालन 30 जून की मध्य रात्रि तक स्थगित रहेगा. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक परिपत्र में कहा है कि एक बार फिर से दोहराया जा रहा कि विदेशी विमानन कंपनियों को भारत में आगमन-प्रस्थान के बारे में उचित समय पर अवगत कराया जाएगा.

नयी दिल्ली : लॉकडाउन के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का परिचालन 30 जून की मध्य रात्रि तक स्थगित रहेगा. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक परिपत्र में कहा है कि एक बार फिर से दोहराया जा रहा कि विदेशी विमानन कंपनियों को भारत में आगमन-प्रस्थान के बारे में उचित समय पर अवगत कराया जाएगा. एजेंसी भाषा के मुताबिक देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण करीब दो महीने बाद देश में घरेलू यात्री उड़ान सेवा सोमवार से बहाल हो गयी थी. गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा स्थगित रहेगी. हालात का आकलन करने के बाद सेवा बहाल करने पर फैसला होगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें