Loading election data...

Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध

इस महोत्सव का मकसद लुसोफोन देशों के साथ भारत के सम्पर्क को और मजबूत बनाना है. ज्ञात हो कि लुसोफोन देशों में पुर्तगाल, ब्राजील, अंगोला, मोजाम्बिक, केप वेर्दे, गिनी बिसाऊ, साओ तोम और प्रिंसिपे शामिल हैं.

By Piyush Pandey | November 30, 2022 3:04 PM
undefined
Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध 6

विदेश मंत्रालय, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और गोवा सरकार के साथ मिलकर गोवा में 3-6 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का आयोजन करेगा. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, गोवा के लुसोफोन देशों के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं जो ओरिएंट फाउंडेशन, केमोएस इंस्टीट्यूट जैसे पुर्तगाली सांस्कृतिक संस्थानों की मौजूदगी से पोषित हुए हैं. ये संस्थाएं भारत में पुर्तगाली भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देती हैं.

Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध 7

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इससे पुर्तगाली भाषी देशों के समुदाय (सीपीएलपी) के साथ सांस्कृतिक सहयोग एवं लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क प्रगाढ़ बने हैं. मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्रालय, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और गोवा सरकार के साथ मिलकर गोवा में 3-6 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का आयोजन करेगा.

Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध 8

इस महोत्सव का मकसद लुसोफोन देशों के साथ भारत के सम्पर्क को और मजबूत बनाना है. ज्ञात हो कि लुसोफोन देशों में पुर्तगाल, ब्राजील, अंगोला, मोजाम्बिक, केप वेर्दे, गिनी बिसाऊ, साओ तोम और प्रिंसिपे शामिल हैं.

Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध 9

इसमें बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव का उद्घाटन तीन दिसंबर को गोवा के राजभवन में वहां के मुख्यमंत्री प्रमोदी सावंत करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी होंगी.

Photo: गोवा में 3-6 दिसंबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव, तस्वीरों से समझें ऐतिहासिक संबंध 10

इस कार्यक्रम में कलाकारों और स्वंयसेवकों की समूह लुसोफोन संगीत पर वर्कशॉप करेगी. इसके अलावा गोवा की धरोहर पर विशेष प्रस्तुती का आयोजन किया जायेगा. वहीं, भारत और पुर्तगाल के फूंड एंड स्पिरिट्स से जुड़े स्टॉल दिखाये जायेंगे.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version