International Trade Fair: व्यापार मेले में दिखी झारखंड की पारंपरिकता और संस्कृति की झलक

झारखंड इस ट्रेड फेयर में अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है. राज्य अपनी खनिज संपदा और कला संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है साथ ही अपने विकास के लिए सभी वर्ग के लोगो को एक साथ मिला कर कार्य कर रहा है.

By Anjani Kumar Singh | November 15, 2024 8:16 PM

International Trade Fair: झारखंड प्रकृति के गर्भ में बसा और अपनी आदिवासी संस्कृति के लिए पहचाना जाने वाला प्रदेश है. यहां का सामाजिक परिवेश रहन-सहन, लोक संस्कृति अतुलनीय है. दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन ने झारखंड राज्य दिवस का आयोजन किया. जिसमे झारखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा की स्तुति से किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने पवेलियन में लगे स्टालों में उनके हुनर एवं कार्य प्रगति की सराहना करते हुए कहा की ट्रेड फेयर राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है. झारखंड भी इस फेयर में अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है.

प्रदेश अपनी खनिज संपदा और कला संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है साथ ही अपने विकास के लिए सभी वर्ग के लोगो को एक साथ मिला कर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज 15 नवंबर को  प्रदेश का स्थापना दिवस है. इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती भी है, आज ही झारखंड पवेलियन दिवस भी मनाना हमारे लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर निदेशक उद्योग  सुशांत गौरव ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए अच्छे अवसर है, उद्योग विभाग ने निवेशकों के लिए कई नई नीतियां बनाई है.  प्रदेश सांस्कृतिक और पर्यटन आदि में भी परिपूर्ण है.

पारंपरिकता और संस्कृति की झलक

International trade fair: व्यापार मेले में दिखी झारखंड की पारंपरिकता और संस्कृति की झलक 2

राज्य दिवस पर एम्फी थियेटर में खासी भीड़ देखने को मिली. जिसमें राज्य के प्रभात कुमार महतो और उनके समूह द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, गुलाप कुमार महतो और समूह  द्वारा पाइका नृत्य, सुखराम पाहन द्वारा मुंडारी नृत्य, सुलेखा कुमारी द्वारा नागपुरी नृत्य और गोविंद महतो और समूह द्वारा सरायकेला छाऊ आदि पारम्परिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया गया. आज झारखंड दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित झारखंड भवन में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. राज्य दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव विप्रा भाल,अपर सचिव उद्योग विभाग मन मोहन प्रसाद, निदेशक उद्योग विभाग सुशांत गौरव, प्रबंध निदेशक जियाडा प्रेरणा दीक्षित , मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग हिमांशु मोहन, संयुक्त निदेशक प्रणव कुमार पॉल, लल्लन कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी जैप आई टी और अन्य  पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version