15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga Day : लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चों ने योग किया

International Yoga Day LIVE : दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया को योग सिखाने का श्रेष्य भारत को ही जाता है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग को सबकी भलाई की शक्ति के रूप में पूरी दुनिया देख रही है. योग दिवस से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

योग को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करें, बोले जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभी नागरिकों से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने का आग्रह किया. वे 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग करने पहुंचे थे.

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने लोगों से की योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की. शिंदे ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मरीन ड्राइव इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा, पीएम मोदी और बाबा रामदेव ने योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया है.

मानवता को भारत का अनूठा उपहार है योग, बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि योग, मानवता को भारत का अनूठा उपहार है, साथ ही आज के वक्त में जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं में वृद्धि के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो चुका है. मुर्मू ने राष्ट्रपति सचिवालय के अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में योग किया.

योग की वजह से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा, बोले विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि योग दिवस को लेकर दुनियाभर में उत्साह नजर आ रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि हमारे साथ योग कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय के कई राजदूत और सहयोगी शामिल हुए. योग की वजह से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा है.

पीएम मोदी ने योग सत्र का नेतृत्व किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में योग सत्र का नेतृत्व किया जिसका वीडियो सामने आया है.

SKICC हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं योग

श्रीनगर के SKICC हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कर रहे हैं. कश्मीर में शुक्रवार तड़के हुई बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रम बाधित हुए.

योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि योग से नए अवसर पैदा हुए हैं. योग केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान भी है. योग करने से एकाग्रता बढ़ती है. योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है.

भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने दिया था समर्थन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हम उस ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं, जो हमें योग से मिलती है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने का काम किया है. 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. तब से लेकर अब तक योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है.

योग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी : पीएम मोदी

योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि योग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है. योग पर अब रिसर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते नजर आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है.

कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई, बोले पीएम मोदी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के हर कोने में आज लोग योग कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है. मैं कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आज योग रिकॉर्ड बना रहा है.

श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का प्रधानमंत्री आगाज करेंगे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के योग कार्यक्रम में पहुंचे हैं. श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का प्रधानमंत्री आगाज करेंगे. राजधानी श्रीनगर में हो रही बारिश के कारण योग कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. वह इससे पहले डल झील के किनारे योग करने वाले थे.

श्रीनगर में पीएम मोदी का योग कार्यक्रम शुरू

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

केंद्रीय मंत्रियों ने योग सत्र में भाग लिया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र में भाग लिया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य राजनयिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में योग किया.

कुछ देर में डल लेक के पास पीएम मोदी करेंगे योग

कुछ देर में डल लेक के पास पीएम मोदी योग करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अन्य लोगों ने दिल्ली में योग किया जिसका वीडियो सामने आया है.

केंद्रीय मंत्रियों सहित कई नेताओं ने किया योग

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया. इनके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया.

लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे स्कूली बच्चों ने योग किया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूली बच्चों ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया जिसका वीडियो सामने आया है.

योग दिवस का अवसर हमें देश के पीएम मोदी की वजह से मिला

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि आप सभी को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई...ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी की वजह से मिला है. उनके प्रयास से का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं और भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़ रहे हैं.

आईटीबीपी के जवानों ने 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जा रहा है. आईटीबीपी के जवानों ने भारत-चीन सीमा पर सिक्किम के मुगुथांग सेक्टर में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया जिसका वीडियो सामने आया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया

लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

योग गुरु रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया.

7,000 से अधिक लोग पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढ़े छह बजे श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वह लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद योग सत्र में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डल झील के किनारे योग करने के लिए 7,000 से अधिक लोग पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे.

बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

प्रधानमंत्री की यात्रा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए श्रीनगर शहर के विभिन्न भागों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात करने का काम किया गया है. एसकेआईसीसी की ओर जाने वाली सड़कें सील हैं. श्रीनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन और क्वाडकॉप्टर्स के उड़ाने पर रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें