IPL 2020: आईपीएल ( IPL 2020) शुरू होने में मात्र कुछ ही दिनों का अब समय बचा है और सभी टीम दुबई पहुंच चुकी है. आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के उपर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने के महज तीन सप्ताह पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और टीम में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर कोई चिंतित है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहली बार इसपर प्रतिक्रिया दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गये इंटरव्यू में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ‘मैं चेन्नई सुपर किंग्स की ताजा परिस्थितियों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं. हम देखेंगे कि क्या आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक ही शुरू हो पाता है या नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन ठीक से ही होगा. हमारे पास इस टूर्नामेंट का बेहद लंबा शेड्यूल है. मैं उम्मीद करता हूं कि सब कुछ अच्छा ही होगा.’
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही परेशानी में है. भारतीय टीम के टी-20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ा दिया. भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है. वहीं CSK के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ‘निजी कारणों से’ स्वदेश आ गये है और वह अब IPL 2020 का हिस्सा नहीं हो पायेंगे. जानकारी के मुताबिक सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गयी और बुआ और फुफेरे भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Posted by : Rajat Kumar