Loading election data...

IPL 2020, DC vs KXIP: मैच से पहले दिल्ली को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कई मैचों से हो सकते हैं बाहर

IPL 2020, DC vs KXIP, IPL news in hindi, Ishant Sharma: आईपीएल 2020 में अपने पहले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के प्रमुख और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. इशांत शर्मा की ये चोट इतनी गहरी है कि वो कुछ समय के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि कि यूएई में आयोजित आईपीएल का दूसरा मैच दिल्ली और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 2:03 PM

IPL 2020, DC vs KXIP, IPL news in hindi, Ishant Sharma: आईपीएल 2020 में अपने पहले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के प्रमुख और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. इशांत शर्मा की ये चोट इतनी गहरी है कि वो कुछ समय के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि कि यूएई में आयोजित आईपीएल का दूसरा मैच दिल्ली और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जाना है.

क्रिकबज की रिपर्ट के मुताबिक 31 साल के इशांत शर्मा को बैक इंजरी हुई है. हालांकि दिल्ली की तरफ उनके घायल होने को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इशांत शर्मा काफी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

इस सीजन भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी और दिल्ली की टीम उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन उनकी चोट ने टीम को एक गहरा झटका दिया है. अब अगर सच में इशांत शर्मा चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर होते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की टीम इसकी भरपाई कैसे करती है.

हाल ही में मिला था अर्जुन पुरस्कार

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 साल की मेहनत के बाद अर्जुन पुरस्कार हासिल करने से प्रेरणा लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि वह तब तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलेंगे जब तब उनका शरीर साथ देगा. इशांत ने 2007 में टेस्ट और एकदिवसीय में पदार्पण किया था और उसके अगले साल अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला था. वह मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य है.

Also Read: IPL 2020: श्रेयस की दिल्ली कैपिटल पर भारी पड़ेगी के एल राहुल की किंग्स इलेवन? ऐसे हैं जीत-हार के आंकड़े

ईशांत ने तब कहा था कि मुझे बहुत कम उम्र में क्रिकेट के लिए अपने जुनून का एहसास हुआ और तब से मैं हर दिन अपना शत प्रतिशत प्रयास कर रहा हूं. अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए मैंने जो भी कदम उठाए है, उसका उद्देश्य भारत का नाम और ऊंचा करना होता है. ईशांत ने इस दौरान बताया है कि कब तक अपना खेल जारी रखेंगे.

Also Read: IPL 2020: CSK vs MI उद्धघाटन मैच में क्या-क्या हुआ, तस्वीरों के जरिए डालिए खास लम्हों पर एक नजर

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version