लाइव अपडेट
CSK टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट हुआ, शुक्रवार से शुरू होगी ट्रेनिंग
पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये दो खिलाड़ियों को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम के शुक्रवार से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा गुरुवार को कराये गये दूसरे परीक्षण के नतीजों के बाद ही होगा. दीपक चाहर पिछले हफ्ते पॉजिटिव आने वाले दो खिलाड़ियों में से एक थे. इन दोनों सहित सीएसके दल के 13 सदस्य इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गये थे.
खिलाड़ियों के इतनी जल्दी लय हासिल करने से प्रभावित हूं : हैरिस
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस खिलाड़ियों के महीनों तक ट्रेनिंग से दूर रहने के बाद इतनी तेज से लय हासिल करने को लेकर काफी प्रभावित हैं. छह दिन के अनिवार्य कोरेंटिन से गुजरने के बाद हैरिस अंतत: बुधवार शाम अपने कमरे से बाहर निकले और दिल्ली कैपिटल्स के पहले नेट सत्र का निरीक्षण किया. हैरिस ने कहा, ‘मुझे पता है कि लड़के महामारी के कारण पिछले कुछ समय से ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए देखना, कुछ शॉट को मैदान से बाहर जाते हुए देखना, मैं उनसे प्रभावित हूं.'
आईपीएल से हटने का फैसला लेना काफी मुश्किल काम था, लेकिन सही था : रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि आईपीएल 2020 से हटना मुश्किल था लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते. इस 29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को प्राथमिकता दी और आईपीएल से हट गये.
BCCI का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की तैयारियों की देखरेख के लिये UAE गये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है. आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजीटिव आया है. मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह क्रिकेट संचालन टीम से जुड़ा है या चिकित्सा टीम से. परीक्षण चल रहे हैं तथा सभी स्वस्थ हैं और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है.'
चार सितंबर को जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल
बीसीसीआई ने पहले ही बताया था कि आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जायेगा. वहीं, इसका फाइनल 10 नवंबर को होगा, हालांकि अभी तक आईपीएल 13 का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इंतजार खत्म होने वाला है. 04 सितंबर को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा.
IPL 2020 Schedule Update नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का यूएई (UAE) में आयोजन शुरू होने में अब बस कुछ ही बाकी हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus pandemic) के खतरे को देखते हुए इस साल आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन संयुक्त अरब अमिरात में हो रहा है. फैन्स को अब आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार है. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया कि 4 सितंबर को आईपीएल 2020 का शिड्यूल जारी कर दिया जायेगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि पिछली बार फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच इस बार का पहला मैच होगा. यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पहले मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे.