20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

MP News : अनिल कुमार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में तबादला कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) बनाया गया है. जानें किसे कहां भेजा गया

मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्तों सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर अब इंदौर के नये पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र अब उनकी जगह पर भोपाल के पुलिस आयुक्त होंगे. भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली है.

सूत्रों ने बताया कि स्थानांतरित किये गये अन्य अधिकारियों में योगेश मुदगल को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है, जबकि जी अखेतो सेमा नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल होंगे.

अनिल कुमार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में तबादला कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) बनाया गया है. उन्हें इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि विवेक शर्मा पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना बनाये गये हैं. पुलिस महानिरीक्षक स्तर के छह अधिकारियों को भी नया जिम्मा सौंपा गया है.

सूत्रों ने बताया कि इनमें दीपिका सूरी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन), प्रमोद वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (देहात) जोन, अनुराग को पीएचक्यू भोपाल में पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता), इरशाद वली को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन और सुशांत कुमार सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन, बनाकर मुरैना भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें