श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के खिलाफ राज्य के ही एक आईपीएस अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारी ने आरोप लगया है कि उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए डीजीपी को जिम्मेदार माना जाना चाहिए. आईपीएस अधिकारी ने शिकायत की कॉपी डीजीपी के पास भी भेज दिया है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के महानिरीक्षक पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी बसंत रथ ने जम्मू-कश्मीर के गांधीनगर थाने में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है. रथ ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि इस पत्र को पुलिस डायरी में रखा जाए. मेरे साथ अगर कोई अनहोनी होता है तो इस पत्र के आधार पर डीजीपी को कॉल किया जाए.
आईपीएस बनाम आईपीएस की लड़ाई- पाकिस्तानी आतंकी से लड़ रहे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आईपीएस बनाम आईपीएस की अंदरूनी लड़ाई सामने आई है. रथ प्रदेश में महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएस बनाम आईपीएस की यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.
Also Read: पुलिस की कार्यशैली से हाइकोर्ट नाराज, डीजीपी को किया तलब
डीजीपी दिलबाग सिंह के बारे में– 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिलबाग सिंह को 2018 में प्रदेश के डीजीपी बनाया गया था. दिलबाग सिंह डीजीपी से पहले राज्य के जेल महानिदेशक पद पर तैनात थे और उन्हें जम्मू-कश्मीर में जेल सुधार का श्रेय दिया जाताहै. बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवेद के जेल से भाग जाने के बाद उन्हें मार्च 2018 में जेल विभाग का प्रमुख बनाया गया था.
विवादों में रहे हैं रथ– 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ का विवादों से नाता रहा है. रथ को 2017 में जम्मू-कश्मीर सरकार नै प्रमोट कर आईजी बना दिया था, जिसपर केंद्र सरकार ने नाराजागी जाहिर की थी. बसंत रथ समय-समय पर अखबारों में लिखकर सरकार की नीतियों का आलोचना करते रहते हैं. रथ को जम्मू-कश्मीर में यातायात परिवहन में आमूलचूल परिवर्तन का श्रेय दिया जाता रहा है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra