Iran Israel War: ‘भारत कड़े कदम उठाने के लिए तैयार’, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यात्रा करने से बचने की दी सलाह

Iran Israel War: ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो भारत कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. यह बात उन्होंने जहाज में फंसे 17 भारतीयों की सकुशल वापसी को लेकर कही.

By ArbindKumar Mishra | April 14, 2024 5:39 PM

Iran Israel War: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष चिंता की बात है. दोनों देशों के बीच स्थिति और खराब हो सकती है. विदेश मंत्री ने कहा, उस क्षेत्र में हमारी भी हिस्सेदारी है. भारतीयों की सुरक्षा को लेकर कहा, अगर जरूरत पड़ी तो भारत कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. विदेश मंत्री ने इस दौरान ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

17 भारतीयों को मुक्त कराने के लिए ईरान के संपर्क में है भारत

भारत हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट शनिवार को ईरानी सेना द्वारा जब्त किये गए इजराइली मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने के लिए ईरान के संपर्क में है. जहाज यूएई से भारत आ रहा था. तब ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया.

इजराइल में भारतीय दूतावास ने नागरिकों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

Iran Israel War: इजराइल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक नया महत्वपूर्ण परामर्श जारी कर उन्हें शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भारतीयों के लिए सूचना जारी की. कहा गया कि दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और वह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है.

ईरान में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ईरान में भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर सक्रिय करता है. +989128109115; +98993179567; +989932179359; +98-21-88755103-5

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर किया हमला

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइलें तथा क्रूज मिसाइलें दागीं. इजराइल ने कहा कि ईरान ने 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज मिसाइल और 120 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागीं. हालांकि रविवार सुबह ईरान ने कहा कि हमला समाप्त हो गया है, वहीं इजराइल ने भी अपने हवाई क्षेत्र को खोल दिया.

इजराइल का दावा ईरानी हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब

इजराइल ने ईरान के हमले को रोकने में अपनी सफल हवाई रक्षा कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उसने और उसके सहयोगियों ने मिलकर देश की ओर दागी गयी 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से 99 प्रतिशत को नष्ट कर दिया.

ईरान ने इजराइल पर क्यों किया हमला

सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने का प्रण लिया था. ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाया था. हालांकि इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. दोनों देश वर्षों से एक दूसरे से द्यद्म युद्ध लड़ रहे हैं जिसमें दमिश्क हमले जैसी घटनाएं शामिल हैं लेकिन यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है.

Also Read: ईरान के कब्जे में इजराइली जहाज, बेटे की सलामती की दुआ कर रहा केरल का बुजुर्ग दंपती

Also Read: ईरान के हमले की कई देशों ने की निंदा, इजराइली ने कहा- एकजुट हो मित्र देश

Also Read: ईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार

Also Read: Iran Israel Crisis Explainer: ईरान और इजराइल में कभी भी छिड़ सकती है जंग, जानें क्यों तनी हैं मिसाइलें

Next Article

Exit mobile version