भारतीय नर्स निमिशा प्रिया की उम्मीद जगी, ईरान ने की मदद की पेशकश, यमन में मिली है मौत की सजा

Indian Nurse Nimisha Priya: निमिषा प्रिया की मां ने भी भारत सरकार से अपनी बेटी को बचाने की अपील की है. यमन से क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल पर प्रेमा कुमारी ने भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की. ​​

By Aman Kumar Pandey | January 3, 2025 8:27 AM

Indian Nurse Nimisha Priya:  ईरान ने यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को मानवीय आधार पर मदद की पेशकश की है. यह यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी द्वारा प्रिया की मौत की सजा को मंजूरी दिए जाने के बाद आया है. प्रिया पर एक यमन नागरिक की हत्या का आरोप है.

समाचार एजेंसी एएनआई से एक अधिकारी ने कहा, “मानवीय आधार पर, हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने को तैयार हैं.” रिपोर्टों के अनुसार, ईरान ने प्रिया की मदद करने की पेशकश की है क्योंकि उसे “हौथी क्षेत्र के बाहर” गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि वह इस मामले में प्रासंगिक विकल्प तलाशने के लिए हर संभव मदद कर रहा है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमें यमन में सुश्री निमिषा प्रिया की सजाी के बारे में पता है. हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है.” उन्होंने कहा, “सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है.” जायसवाल ने मंगलवार 31 दिसंबर को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बयान दिया.

निमिषा प्रिया की मां ने भी भारत सरकार से अपनी बेटी को बचाने की अपील की है. यमन से क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल पर प्रेमा कुमारी ने भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. “मैं भारत और केरल सरकार के साथ-साथ उसे बचाने के लिए गठित समिति की अब तक दी गई सभी सहायता के लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन यह मेरी अंतिम अपील है – कृपया उसकी जान बचाने में हमारी मदद करें. समय बीतता जा रहा है,” उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा और उनके चेहरे पर आंसू बह रहे थे.

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना प्रत्यर्पण विवाद, क्या भारत ने बांग्लादेश के अनुरोध को गंभीरता से नहीं लिया?

Next Article

Exit mobile version