15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News: देश अनलॉक, 200 और ट्रेनें पटरी पर, पूरी होंगी ये शर्तें तभी कर सकेंगे रेल सफर

Indian Railways news, IRCTC News, Shramik special trains, train list, train route, Latest Updates : ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद आज से देशभर में भारतीय रेल 100 जोड़ी (200 ट्रेन) समान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. रेलवे के इस परिचालन से आज तकरीबन 1.45 लाख लोग अपने घर जा सकेंगे. रेलवे ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

Indian Railways news, IRCTC News, Shramik special trains, train list, train route, Latest Updates : ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद आज से देशभर में भारतीय रेल 100 जोड़ी (200 ट्रेन) समान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. रेलवे के इस परिचालन से आज तकरीबन 1.45 लाख लोग अपने घर जा सकेंगे. रेलवे ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अनलॉक 1.0 के पहले दिन ही रेलवे देशभर में अपनी सेवा शुरू करेगी. हालांकि रेलवे द्वारा शुरू की जा रही इन सेवा में कुछ शर्तें तय की गई है. यात्रियों के लिए इन शर्तों को मानना अनिवार्य किया गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग औल मास्क लगाना प्रमुख है. रेल मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन 200 ट्रेनों में तकरीबन 1.45 लाख लोग यात्रा करेंगे.

रेलवे के नये नियमों के अनुसार टिकट के लिए जनरल और समान्य दर लागू की जायेगी, जिसके बाद सभी यात्रियों को सीट की सुविधा भी दी जायेगी. रेलवे ने कहा कि बिना टिकट के यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. रेलवे ने इसके साथ ही बताया कि इन सभी स्पेशल ट्रेन में रेगुलर ट्रेन की तरह कोटा लगाया जा सकता है.

Also Read: IRCTC Train Ticket Booking: रिजर्वेशन का पुराना नियम शुरू, तत्काल और वेटिंग लिस्ट के नियम पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

इन नियमों में भी बदलाव– इसके अलाव, रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है. रेलवे के अनुसार अब ट्रेन टिकट की वैलेडिटी सिर्फ 30 दिनों तक रहेगी. पहले यह तीन महीने के लिए थी. इसके बाद ही ट्रेन में यात्रियों को मास्क लगाना और सेनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य किया गया है.

ऑनलाइन होगी बुकिंग- इससे पहले, रेलवे के कार्यकारी निदेशक ने बताया था कि जो ट्रेनें चलेगी. उसमें सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही टिकट कराया जा सकता है. टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि शेड्यूल जारी होने के बाद रेलवे ऑनलाइन बुकिंग के लिए विंडो खोलेगी.

श्रमिक ट्रेन चलती रहेगी– रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जबतक एक भी श्रमिक रहेंगे तब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलती रहेगी. सरकार ने समान्य ट्रेन चलाने के साथ-साथ श्रमिक ट्रेन के नियमों में भी बदलाव किया है. नये नियम के अनुसार अब जिस राज्य के मजदूर होंगे उस राज्य से ट्रेन चलाने की सहमति रेलवे मंत्रालय नहीं लेगी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें