Loading election data...

IRCTC,Indian Railway: रेलवे टिकट बुक करने पर दे रहा है 10 प्रतिशत की छूट, जानें आपको कैसे मिलेगा इसका लाभ

IRCTC, Indian Railway : देश के करोड़ों लोगों को रोजाना अपने मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है. रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के ट्रेन किराए में छूट दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 12:51 PM

IRCTC, Indian Railway : देश के करोड़ों लोगों को रोजाना अपने मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है. रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के ट्रेन किराए में छूट दे रही है. भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि ट्रेन स्टेनशन से प्रस्थान करने से पहले बनने वाले चार्ट के बाद बर्थ खाली होने पर यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी

अगर आप भी रेलवे के इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रेलवे स्टेशनों या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मौजूद करंट काउंटर पर टिकट बुक करना होगा. ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले करंट टिकट बुक कराकर यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि यह सुविधा इंटरसिटी सहित सभी विशेष ट्रेनों पर मिलेगी. बता दें कि कोरोना माहामारी के समय लगे लॉकडाउन के बाद शुरू हुए ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली जा रही है, इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है जिससे सीटें खाली नहीं रहे.

Also Read: IRCTC, Indian Railways News : ट्रेन यात्रा के दौरान पिज्जा समेत अपने मनपसंद स्नैक्स का लें सकेंगे आनंद, ऐसे करें ऑर्डर

उदाहरण के तौर पर ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले करंट टिकट बुक कराया जाता है तो मान ले कि अगर आपके एसी फस्ट क्लास के एक बर्थ का टिकट 2,760 रुपये का है तो इस सुविधा के बाद 2,500 रुपये में वह बुक की जा सकती है. जबकि एसी टीयर दो में, टिकट 1,645 के बजाय 1,490 रुपये में बुक किया जा सकता है. एसी थर्ड में, 1,165 रुपये के बजाय 1,060 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है. स्लीपर क्लास में, टिकट 445 रुपये के बजाय 405 रुपये में बुक किए जा सकते हैं. वर्तमान में, गोरखपुर-मुंबई, अहमदाबाद और सिकंदराबाद रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version