भारतीय रेलवे (Indian railways) ने 21 सितंबर से चलने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों (Train) की टिकट बुकिंग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जी हां…यदि आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और बिहार से आपका संबंध है तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. दरअसल इन ट्रेनों के लिए टिकट रिजर्वेशन 19 सितंबर से यानी शनिवार से शुरू हो चुका है. यहां खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर ट्रेन बिहार (Bihar) को जोड़ने वाली हैं.
रेल मंत्रालय की मानें तो ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग होगी लेकिन इसकी मियाद 10 दिन की होगी. इसका मतलब यह है कि 10 दिन बाद तक ही एडवांस बुकिंग रेलवे की ओर से की जाएगी. यह व्यवस्था मौजूदा विशेष ट्रेन और श्रमिक विशेष ट्रेन (Shramik Special train) से अलग होगी. भारतीय रेलवे में एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
यदि आप इन ट्रेनों में यात्रा करेंगे तो आपको कन्फर्म टिकट मिलेगा. इन ‘क्लोन ट्रेनों’ में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाने का काम करेंगे, जिसमें प्रत्येक में 18 कोच मौजूद होंगे, जबकि एक जोड़ी 22 कोचों के साथ यह दिल्ली-लखनऊ रूट (Delhi Lucknow route) पर रेलवे की ओर से चलाई जाएगी.
टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को इन ट्रेनों में आरक्षण 10 दिनों के अंदर करना होगा. आपको बता दें कि हमसफर ट्रेन रैक के साथ क्लोन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर ही होगा, वहीं दिल्ली-लखनऊ रूट पर क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए जितना रेलवे यात्रियों से वसूलेगी.
रेलवे अधिकारियों की मानें तो, क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों के अलावा हैं. इन 40 ट्रेनों में सबसे ज्यादा 22 ट्रेन बिहार को या तो जाएंगी या वहां से यात्रियों को लेकर जाएंगी या यूं कहें की वहां से खुलेंगी. यही नहीं इसके अलावा भी कई ट्रेनें बिहार से होकर चलेंगी.
-02563 सहरसा-दिल्ली सुबह 5:15 बजे
-02564 दिल्ली-सहरसा शाम 5:50 बजे
-03391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी क्लोन सुबह 7:00 बजे
-03392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी क्लोन दिन 11:00 बजे
-02569 दरभंगा-दिल्ली सुबह 7:00 बजे
-02570 दिल्ली-दरभंगा दिन 12:15 बजे
-02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुबह 9:40 बजे
-02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिन 12:50 बजे
-03293 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्ण क्रांति क्लोन शाम 4:25 बजे
-03294 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति क्लोन दिन 1:30 बजे
-04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 6:15 बजे
-04652 अमृतसर-जयनगर दिन 10:55 बजे
-02787 सिकंदराबाद-दानापुर सुबह 7:30 बजे
-02788 दानापुर-सिकंदराबाद सुबह 9:00 बजे
-06509 बेंगलुरू-दानापुर सुबह 8:00 बजे
-06510 दानापुर-बेंगलुरु शाम 6:10 बजे
-09465 अहमदाबाद-दरभंगा रात्रि 8:40 बजे
-09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 4:00 बजे
-09065 सूरत-छपरा सुबह 8:30 बजे
-09066 छपरा-सूरत सुबह 8:30 बजे
-09447 अहमदाबाद-पटना शाम 7:45 बजे
-09448 पटना-अहमदाबाद रात 10:30 बजे
-05485 कटिहार-दिल्ली शाम 4:50 बजे
-05486 दिल्ली-कटिहार सुबह 5:35 बजे
Posted By : Amitabh Kumar